scorecardresearch
 

कांग्रेस नेता का लता जी पर बेतुका बयान, मोदी के मुरीद लौटाएं भारत रत्‍न

अगर भारत रत्न और पद्म भूषण विजेता को नरेंद्र मोदी जैसे सांप्रदायिक शख्स का समर्थन करना है तो वह अपना सम्मान वापस कर दें. हाल में नरेंद्र मोदी की तारीफ करने वाली देश की सुर सम्राज्ञी लता मंगेशकर को इशारों में ये नसीहत दी है मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष जनार्दन चंदुर्कर ने.

Advertisement
X
कांग्रेस ने साधा लता मंगेशकर पर निशाना
कांग्रेस ने साधा लता मंगेशकर पर निशाना

अगर भारत रत्न और पद्म भूषण विजेता को नरेंद्र मोदी जैसे सांप्रदायिक शख्स का समर्थन करना है तो वह अपना सम्मान वापस कर दें. हाल में नरेंद्र मोदी की तारीफ करने वाली देश की सुर सम्राज्ञी लता मंगेशकर को इशारों में ये नसीहत दी है मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष जनार्दन चंदुर्कर ने.

Advertisement

इस कांग्रेस नेता का कहना है, 'मैं लता जी से इस संबंध में सीधे बात नहीं करूंगा. लेकिन उनको आगे भी ऐसा करना है तो वे भारत रत्न का अवार्ड लौटा दें और नहीं तो समर्थन करना बंद करें. अगर वो या फिर कोई और सम्मान प्राप्त व्यक्ति आगे भी ऐसा करता है तो मैं खुद पीएम को चिट्ठी लिखूंगा कि उनसे अवार्ड वापस ले लिया जाए.'

जनार्दन चंदुर्कर ने कहा, 'इस देश में हर किसी को बोलने और अपना विचार रखने की आजादी है, पर सांप्रदायिक शख्सों के मामले में ऐसा नहीं है. अगर समर्थन करना है तो आप अपना भारत रत्न या पद्म भूषण वापस कर दें और फिर समर्थन करें.'

अपनी नसीहत को सही ठहराते हुए उन्होंने कहा, 'जिन लोगों को भारत रत्न मिला है उनकी देश में बहुत इज्जत है. देश के सभी वर्ग के लोग उनको बहुत प्यार करते हैं. मैं भी प्यार करता हूं. पर लोकतंत्र के नजरिए से देखिए, अगर भारत रत्न और पद्म भूषण के विजेता किसी सांप्रदायिक शख्स का सर्मथन करते हैं तो यह संविधान के खिलाफ है.'

Advertisement

नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनें: लता मंगेशकर
पुणे में एक कार्यक्रम में स्‍वर कोकिला लता मंगेशकर ने कहा है कि वे चाहती हैं कि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनें. इस दौरान मोदी भी मौजूद थे. लता दीदी ने बिना किसी लाग-लपेट के कहा कि वे भगवान से प्रार्थना करती हैं कि मोदी देश के अगले पीएम बनें.

Advertisement
Advertisement