कांग्रेस महासचिव, पूर्व मंत्री और मुंबई से सांसद गुरदास कामत ने नरेंद्र मोदी को हैवान करार देते हुए कहा कि वह मंदिर तोड़ते हैं, बनवाते नहीं. कामत मंगलवार को सूरत के साइंस सेंटर में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि मोदी की नफरत की राजनीति नहीं चलने वाली. कामत के मुताबिक नरेंद्र मोदी झूठ बोलते हैं. वह केदारनाथ मंदिर को फिर से बनवाने की बात करते हैं, मगर सच्चाई यह है कि उन्होंने अहमदाबाद और गांधी नगर में तीन सौ से भी ज्यादा मंदिर तुड़वा दिए.
मोदी पर नफरत की राजनीति करने का इल्जाम लगाते हुए कामत बोले, कि गोधरा कांड के बाद जो हुआ, उसके लिए देश के हिंदू मोदी को कभी माफ नहीं करेंगे. कामत ने कहा कि देश ही नहीं मोदी ने पार्टी और अपने गठबंधन में भी विभाजन कर दिया. उन्हीं के चलते जेडीयू अलग हो गई और बीजेपी में भी फूट पड़ चुकी है.
मोदी के करिश्मे पर टिप्पणी करते हुए कामत बोले कि बीजेपी भले ही उनका नाम हर जगह उछाले, मगर सच यही है कि गुजरात के बाहर मोदी का कोई असर नहीं है.लोग उनके रंग ढंग जानते हैं और बहकावे में आने वाले नहीं हैं.