कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने महात्मा गांधी की जयंती के बहाने केंद्र की मोदी सरकार पर फिर से निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट के जरिए सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बापू आज का भारत बदल चुका है. आज के भारत में फेक न्यूज, फेक डेटा, फेक क्लेम, असहिष्णुता और हिंसा का जोर है.
केंद्र सरकार एक ओर अपने स्तर पर गांधी जयंती की 150वीं जयंती मना रही है तो कांग्रेस भी इस पर्व पर कई जगहों पर पदयात्रा कर रही है. इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने गांधी जयंती पर केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि बापू भारत बदल चुका है. गांधी के भारत में चार स्तम्भ थे- सच्चाई, सहिष्णुता, अहिंसा और विविधता का उत्सव. लेकिन आज के भारत में फेक न्यूज, फेक डेटा, फेक क्लेम, असहिष्णुता, हिंसा और विविधता को नष्ट किया जा रहा है.
Bapu : Bharat badal chuka hai
Four pillars of Bapu’s India :
1) Truth
2) Tolerance
3) Non-Violence
4) Celebration of diversity
Now :
1) Fake news , fake data , fake claims
2) Intolerance in words and deed
3) Violence extolled as virtue
4) Targeting diversity
— Kapil Sibal (@KapilSibal) October 2, 2019
कपिल सिब्बल से पहले उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने भी बीजेपी और कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि नीति आयोग की स्कूली शिक्षा संबंधी रैंकिंग के मामले में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड देश में सबसे निचले पायदान पर हैं और इसके लिए जिम्मेदार कौन है. देश और प्रदेश में सर्वाधिक समय तक शासन करने वाली पार्टियां खासकर कांग्रेस और बीजेपी आज गांधी जयंती के दिन क्या जनता को जवाब दे पाएंगी कि ऐसी शर्मनाक जनबदहाली क्यों.
कई हिस्सों में कांग्रेस की पदयात्रा
कपिल सिब्बल पहले भी सरकार पर निशाना साधते रहे हैं. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दिल्ली में पदयात्रा के समापन पर कहा कि कुछ लोग आज आरएसएस को देश का प्रतीक बनाना चाहते हैं, लेकिन ये संभव नहीं है. हमारे देश की नींव में गांधी के विचार हैं. महात्मा गांधी ने पूरी दुनिया को अहिंसा का रास्ता अपनाने की प्रेरणा दी. आज भारत जहां पहुंचा है वह गांधी के रास्ते पर चलकर पहुंचा है.
कांग्रेस आज गांधी जयंती पर देश के कई हिस्सों में पदयात्रा निकाल रही है. राहुल गांधी ने दिल्ली में पदयात्रा निकाली तो वहीं प्रियंका गांधी वाड्रा लखनऊ में पदयात्रा निकाल रही हैं. दिल्ली में राहुल गांधी की अगुवाई में निकली पदयात्रा कांग्रेस दफ्तर से चलकर राजघाट तक पहुंची थी.