scorecardresearch
 

अब कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने भारत रत्न पर उठाए सवाल

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सरकार ने शिवकुमार स्वामी जी का काम देखा है, लेकिन बीजेपी ने भी उन्हें अवॉर्ड नहीं दिया. यह बहुत दुखद है. उन्होंने कहा कि एक गायक और एक शख्स जो आरएसएस की विचारधारा का प्रचार करता था उसे भारत रत्न दिया गया है, यदि आप इनकी तुलना करें, तो शिवकुमार स्वामी जी को अवॉर्ड मिलना चाहिए था.

Advertisement
X
फाइल फोटो- पीटीआई
फाइल फोटो- पीटीआई

Advertisement

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने मल्लिकार्जुन खड़गे ने भारत रत्न पुरस्कार पर सवाल उठाये हैं. खड़गे ने सिद्धगंगा के महंत शिवकुमार स्वामी को भारत रत्न ना दिए जाने पर नाराजगी जताई है और कहा है केन्द्र की बीजेपी सरकार ने उनकी अनदेखी की. खड़गे ने प्रणब मुखर्जी को भारत रत्न देने का तो स्वागत किया है, लेकिन दो अन्य नाम पर उन्होंने आपत्ति जताई है.

समाचार एजेंसी एएनआई से कांग्रेस नेता ने कहा, "मैं प्रणब मुखर्जी को भारत रत्न देने का स्वागत करता हूं, लेकिन शिवकुमार स्वामी जी ने शिक्षा के क्षेत्र में बहुत काम किया, उन्होंने अनाथ लोगों की शिक्षा के लिए काम करते हुए अपना जीवन गुजारा, उन्हें भारत रत्न का सम्मान मिलना चाहिए.

खड़गे ने कहा कि सरकार ने भी उनका काम देखा है, लेकिन बीजेपी सरकार ने भी उन्हें अवॉर्ड नहीं दिया. यह बहुत दुखद है. उन्होंने कहा, "एक गायक और एक शख्स जो आरएसएस की विचारधारा का प्रचार करता था उसे भारत रत्न दिया गया है, यदि आप इनकी तुलना करें, तो शिवकुमार स्वामी जी को अवॉर्ड मिलना चाहिए था." 

Advertisement
बता दें कि 21 जनवरी को सिद्धगंगा मठ के महंत शिव कुमार स्वामी का 111 साल की उम्र में निधन हुआ था. कर्नाटक में उन्हें 'जीवित देवता' के नाम से जाना जाता था. पीएम मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उनके निधन पर शोक जताया था.

खड़गे ने कर्नाटक में चल रहे राजनीतिक घटनाक्रम पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि बीजेपी चाहे जितनी भी कोशिश कर ले कर्नाटक की सरकार नहीं गिरेगी. खड़गे ने आरोप लगाया कि केन्द्र सरकार कर्नाटक में ऑपरेशन कमल चला रही है. यह पहले 2008 में येदियुरप्पा जी किया करते थे अब ये फिर से किया जा रहा है. खड़गे ने कहा, "ये बीजेपी के दिमाग की उपज है, किसी को पैसे का लालच दिया जा रहा है तो किसी को सत्ता का, किसी को धमकी दी जा रही है."

उन्होंने कहा कि बीजेपी-आरएसएस और केन्द्रीय ताकतें कर्नाटक सरकार को चुनाव से पहले अस्थिर करने की कोशिश कर रही है. खड़गे के मुताबिक ये कर्नाटक में गवर्नर शासन लागू कराना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि कितनी भी कोशिश कर ली जाए सरकार नहीं गिरेगी. अगर इधर से एक जाएगा तो उधर से 10 आएंगे.

Advertisement
Advertisement