scorecardresearch
 

'चार्ली एब्दो' हमले पर अय्यर की अनोखी टिप्पणी, ट्विटर पर लोगों ने लताड़ा

पेरिस की व्यंग्य मैगजीन चार्ली एब्दो पर हुए आतंकवादी हमलों का बचाव करके कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने विवादित बयान दे डाला है और ट्विटर पर लोग उन्हें जमकर लताड़ रहे हैं. अय्यर के मुताबिक आतंकवाद के खिलाफ अमेरिका जिस तरह लड़ाई लड़ रहा है उसकी यह प्रतिक्रिया होनी ही थी.

Advertisement
X
मणिशंकर अय्यर
मणिशंकर अय्यर

पेरिस की व्यंग्य मैगजीन चार्ली एब्दो पर हुए आतंकवादी हमलों का बचाव करके कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने विवादित बयान दे डाला है और ट्विटर पर लोग उन्हें जमकर लताड़ रहे हैं. अय्यर के मुताबिक आतंकवाद के खिलाफ अमेरिका जिस तरह लड़ाई लड़ रहा है उसकी यह प्रतिक्रिया होनी ही थी.

Advertisement

अय्यर ने कहा कि अमेरिका ने अफगानिस्तान और इराक में जिस तरह हमले किए हैं यह उसी का नतीजा है. अमेरिका जैसे देशों ने वही किया है जो वे चाहते थे और उसके बदले में इस तरह के हमले हो रहे हैं. अय्यर ने कहा कि अगर आप ज्यादा ताकतवर हैं तो इसका यह मतलब नहीं है कि आप कुछ भी कर सकते हैं. इसलिए जब ड्रोन हमले होते हैं और घर तबाह किए जाते हैं, बच्चे मारे जाते हैं तो प्रतिक्रिया आने की प्रबल संभावना होती है.

उन्होंने कहा कि हमें स्वीकार करना होगा कि 9/11 के बाद आतंकवाद के खिलाफ जंग शुरू होने के बाद से मुस्लिम गुनहगार हों या बेगुनाह हों, मारे गए हैं. अमेरिका ने इराक और अफगानिस्तान में यह किया है. अब लगता है कि वे सीरिया में भी ऐसा करेंगे. अय्यर ने कहा कि पश्चिमी देशों को भारत में मौजूद ‘विविधता में एकता’ से सीख लेनी चाहिए.

Advertisement

ट्विटर पर लोग दे रहे हैं अय्यर को करारा जवाब





Advertisement
Advertisement