scorecardresearch
 

मनीष तिवारी का PAK पर निशाना, बोले- शरीफ तो हमेशा ही बदमाश था

मनीष तिवारी ने कहा कि पाकिस्तान तो अपनी रणनीति को क्रियान्वित कर रहा है. वह आतंकी भेज रहा है और फिर कश्मीर का मुद्दा उठा रहा है. भारत की सरकार कुछ नहीं कर रही.

Advertisement
X
मनीष तिवारी
मनीष तिवारी

Advertisement

कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने उरी आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ पर निशाना साधा है. मनीष ने 'आज तक' से बातचीत में कहा कि 'शरीफ तो हमेशा से ही बदमाश था'. मनीष तिवारी ने इसके बाद पीएम मोदी को भी टारगेट किया और कहा कि 'हमारे मोदी जी उरी में शहीद हुए जवानों के लहू के बदले में क्या एक्शन ले रहे हैं?'

'सरकार को यू टर्न बंद करना होगा'
मनीष तिवारी ने कहा कि पाकिस्तान तो अपनी रणनीति को क्रियान्वित कर रहा है. वह आतंकी भेज रहा है और फिर कश्मीर का मुद्दा उठा रहा है. भारत की सरकार कुछ नहीं कर रही. मनीष बोले 'कहां गई मोदी जी की वो बड़ी-बड़ी बातें. तब कहते थे कि मैं पीएम बना तो परिंदा भी पर नहीं मार सकता, आतंकी हमले की तो बात छोड़िए. मनीष तिवारी बोले कि सरकार को पहले एक नीति बनानी होगी, फ्लिप फ्लॉप, यू टर्न बंद करह होगा.

Advertisement

'जनता सरकार से एक्शन चाहती है'
कांग्रेस नेता ने कहा 'सरकार से जनता एक्शन चाहती है, वही एक्शन जो ये विपक्ष में रहते बोला करते थे. सरकार सिर्फ सोशल मीडिया पर लड़ती है. ये कुछ नहीं करेंगे, सिर्फ तापमान गर्म रखेंगे अगले तीन साल, जैसे वाजपेयी जी ने संसद पर हमले के बाद चुनाव तक रखा था.

'मोदी-नवाज दोनों सियासी फायदा सोच रहे'
इसके आगे मनीष तिवारी ने कहा कि भारत अगर पाकिस्तान को यूएन में आतंकी देश घोषित करा सके तो बहुत अच्छा है लेकिन क्या भारत की इतनी क्षमता है? अभी मसूद अजहर, जमात- उद-दावा को तो आतंकी घोषित करा नहीं सके. नवाज शरीफ तो सेना के पिट्ठू हैं, मोदी और शरीफ दोनों सियासी फायदे के लिए माहौल गर्म रखना चाहते हैं. मोदी जी को समझना होगा कि बातों से, जुमलों से अब पेट भरने वाला नहीं, एक्शन चाहिए. पर एक्शन वो लेने वाले नहीं.

Advertisement
Advertisement