INX मीडिया केस में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है. चिदंबरम को बेहद ही नाटकीय ढंग से गिरफ्तार किया गया. बुधवार शाम खबरें आईं कि कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद, अभिषेक मनु सिंघवी पार्टी दफ्तर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. तब माना जा रहा था कि चिदंबरम यहां से सरेंडर कर सकते हैं. उम्मीद के मुताबिक चिदंबरम प्रेस कॉन्फ्रेंस में तो पहुंचे. इस दौरान वो अपने ऊपर लगे सभी दाग को मिटाने की कोशिश करते रहे और बताया कि 24 घंटे तक वो कहां थे और क्या कर रहे थे.
जिस वक्त चिदंबरम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे उसी दौरान सीबीआई की टीम कांग्रेस दफ्तर पहुंची, लेकिन यहां पर उसे असफलता मिली. चिदंबरम प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के बाद अपने घर के लिए रवाना हो गए. कांग्रेस दफ्तर में असफलता मिलने के बाद सीबीआई जोरबाग स्थित चिदंबरम के घर के लिए रवाना हो गई.
यहां पर सीबीआई की 3 टीम और ईडी की एक टीम थी. चिदंबरम घर के अंदर थे. उनके घर का दरवाजा नहीं खोला जा रहा था. सीबीआई इस बार किसी भी हाल में चिदंबरम को गिरफ्तार करने के इरादे से उनके घर पहुंची थी. घर का दरवाजा बंद था, ऐसे में सीबीआई की टीम दीवार फांदकर घर के अंदर घुसी. घर के अंदर घुसने के बाद सीबीआई ने चिदंबरम से पूछताछ की.
इस दौरान चिदंबरम के घर के बाहर बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में झड़प हुई. पूछताछ के बाद सीबीआई चिदंबरम को गिरफ्तार करके सीबीआई मुख्यालय लेकर गई.
चिदंबरम की बुधवार की रात अब सीबीआई लॉकअप में ही गुजरेगी. गुरुवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा. चूंकि चिदंबरम राज्यसभा सांसद हैं, ऐसे में सांसदों और विधायकों के लिए बनाई गई राउज एवेन्यू स्पेशल कोर्ट में उन्हें पेश किया जाएगा.
आईएनएक्स मामला अभी राउज एवेन्यू कोर्ट में स्पेशल जज अजय कुमार सुन रहे हैं. वहीं चिदंबरम गुरुवार को जमानत की अर्जी भी दाखिल करेंगे. फिलहाल अभी चिदंबरम का मेडिकल परीक्षण कराया गया है. चिदंबरम का मेडिकल परीक्षण करने के बाद डॉक्टरों की टीम सीबीआई मुख्यालय से रवाना हो गई है. गृह और वित्त मंत्री जैसे पदों पर रह चुके पी चिदंबरम की आज की रात बेहद कठिन होने वाली है. इसमें कोई दो राय नहीं है कि उनकी ये रात लंबी भी होने वाली है.
उधर चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम गुरुवार की सुबह चेन्नई से दिल्ली के लिए रवाना होंगे. कार्ति के साथ डीएमके और कांग्रेस के कार्यकर्ता भी दिल्ली पहुंच रहे हैं. वे जंतर मंतर पर कश्मीर मामले को लेकर प्रदर्शन करेंगे.