कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने फर्जी टीचर अनामिका शुक्ला मामले को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा है. प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया कि ये इंतिहा है भ्रष्टाचार की. यूपी सरकार को अनामिका शुक्ला के घर जाकर उनके पूरे परिवार से माफी मांगनी चाहिए. कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि लूट की व्यवस्था ने एक साधारण महिला को अपना शिकार बनाया. ये चौपट राज की हद है.
बता दें कि अनामिका शुक्ला का नाम एक ही पद पर 25 स्कूलों में था और 13 महीने में वह एक करोड़ रुपये की सैलरी ले चुकी थी. मामला सामने आने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग ने तुरंत जांच के आदेश दिए थे. वहीं, गोंडा की रहने वाली अनामिका शुक्ला ने डॉक्युमेंट्स गलत इस्तेमाल होने के आरोप लगाए हैं.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
मंगलवार को बीएसए के सामने अनामिका शुक्ला पेश हुईं और अपने सभी शैक्षिक प्रपत्र दिखाए. अनामिका शुक्ला का कहना है कि वो आज भी बेरोजगार हैं. उसने नगर कोतवाली में ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कराई है.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
प्रियंका गांधी ने क्या कहा
अनामिका शुक्ला के आरोप के बाद प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर हमला बोला. प्रियंका गांधी ने कहा कि ये इंतिहा है भ्रष्टाचार की. यूपी सरकार को अनामिका शुक्ला के घर जाकर उनके पूरे परिवार से माफी मांगनी चाहिए. गरीबी की पीड़ा झेल रही अनामिका शुक्ला को पता भी नहीं था उसके नाम पर ये चल रहा है.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
कांग्रेस नेता ने कहा कि यूपी सरकार और उनके शिक्षा विभाग की नाक के नीचे चल रही लूट की व्यवस्था ने एक साधारण महिला को अपना शिकार बनाया. ये चौपट राज की हद है. उन्होंने कहा कि अनामिका को न्याय मिलना चाहिए. उन्हें मानहानि का मुआवजा दिया जाए. उन्हें सरकारी नौकरी दी जाए. पूरे परिवार को तुरंत सुरक्षा व्यवस्था दी जाए.