कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी चीन के मुद्दे पर मोदी सरकार पर हमलावर हैं. उन्होंने इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान का ही सहारा लेते हुए निशाना साधा है. राहुल गांधी ने कहा कि देश में लगातार बढ़ती 'असत्य की गंदगी' भी साफ करनी है. क्या प्रधानमंत्री चीनी आक्रमण का सत्य देश को बताकर इस सत्याग्रह की शुरुआत करेंगे.
दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र के उद्घाटन के मौके पर कहा कि गरीबी- भारत छोड़ो, खुले में शौच की मजबूरी- भारत छोड़ो, पानी के दर-दर भटकने की मजबूरी- भारत छोड़ो. पीएम ने कहा कि भारत छोड़ो के ये सभी संकल्प स्वराज्य से सुराज की भावना के अनुरूप ही हैं. इसी कड़ी में आज हम सभी को ‘गंदगी भारत छोड़ो’ का भी संकल्प दोहराना है.
ये भी पढ़ें- मोदी सरकार पर राहुल गांधी का निशाना, कहा- देश जब-जब भावुक हुआ, फाइलें गायब हुईं
क्यों नहीं! हमें तो एक कदम आगे बढ़कर, देश में लगातार बढ़ती 'असत्य की गंदगी' भी साफ़ करनी है।
क्या प्रधानमंत्री चीनी आक्रमण का सत्य देश को बताकर इस सत्याग्रह की शुरुआत करेंगे? pic.twitter.com/c3b5bzC48T
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 8, 2020
पीएम मोदी के इसी बयान पर राहुल गांधी ने कहा कि क्यों नहीं! हमें तो एक कदम आगे बढ़कर, देश में लगातार बढ़ती 'असत्य की गंदगी' भी साफ़ करनी है. क्या प्रधानमंत्री चीनी आक्रमण का सत्य देश को बताकर इस सत्याग्रह की शुरुआत करेंगे?
ये भी पढ़ें- क्या दोस्त बन पाएंगे भारत और चीन? विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दिया ये जवाब
बता दें कि राहुल गांधी चीन के मुद्दे पर सरकार पर लगातार निशाना साध रहे हैं. इससे पहले उन्होंने कहा कि जब-जब देश भावुक हुआ, फाइलें गायब हुईं. माल्या हो या राफेल, मोदी या चोकसी... गुमशुदा लिस्ट में लेटेस्ट हैं चीनी अतिक्रमण वाले दस्तावेज. ये संयोग नहीं, मोदी सरकार का लोकतंत्र-विरोधी प्रयोग है.
दरअसल, चीन के अतिक्रमण को लेकर रक्षा मंत्रालय ने हाल ही में अपनी वेबसाइट पर एक दस्तावेज अपलोड किया था. हालांकि बाद में इसे हटा लिया गया था. राहुल गांधी इसी को लेकर सरकार पर निशाना साध रहे.