कांग्रेस के दो नेताओं ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बड़ी गलती कर डाली. रणदीप सुरजेवाला संसद पर हमले के दोषी आतंकी अफजल गुरु को गुरुजी कह गए तो अजय कुमार ने छत्तीसगढ़ की रेप पीड़िता का नाम उजागर कर दिया.
हालांकि बाद में दोनों नेताओं ने माफी भी मांग ली. सुरजेवाला ने कहा कि अफजल गुरु के लिए जी बोलना सही नहीं है. उन्होंने कहा कि कसाब और अफजल गुरु एक आतंकी थे और मेरी बात को उसी परिप्रेक्ष में देखा जाए. सुरजेवाला ने कहा कि भारत के खिलाफ नारेजाबी का हम खंडन करते हैं और दोषियों के खिलाफ एक्शन चाहते हैं.
दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ की रेप पीड़िता का नाम उजागर करने वाले अजय कुमार ने अपना वाक्य खत्म होने से पहले ही रेप पीड़िता का नाम लेने के लिए माफी मांग ली.