पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपने विदेश दौरों पर नारे लगाने के लिए लोगों को भारत से ले जाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि मोदी को वहां के स्थानीय लोगों को प्रभावित करने को प्राथमिकता देनी चाहिए. ऑस्ट्रेलिया में भी दिखा PM मोदी का जलवा
खुर्शीद ने कहा, 'यहां से लोगों को ले जाकर नारे लगवा रहे हैं. अमेरिका गए तो वहां के लोगों को प्रभावित करें. प्राथमिकता वहां के लोगों को देना चाहिए. भारत तभी मजबूत होगा.'
लोकसभा चुनाव में हारने के बाद पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर गए पूर्व विदेश मंत्री ने कहा, 'उन्होंने यहां के लोगों को प्रभावित कर लिया है .उन्हें विदेश में भी लोगों को प्रभावित करना चाहिए और अनिवासी भारतीयों से ही नहीं वहां के स्थानीय लोगों को प्रभावित करने को प्राथमिकता देना चाहिए.'
खुर्शीद ने प्रधानमंत्री के म्यांमार दौरे की ओर इशारा करते हुए कहा, 'मैं दो बार म्यांमार गया हूं. वहां सडकों पर आप को लोग दिखाई नही पड़ेंगे. आखिर उन्होंने वहां 20 हजार लोगों की भीड कैसे बटोर ली.'
सलमान खुर्शीद ने कहा कि कांग्रेस में नेतृत्व परिवर्तन की बात वे ही लोग कर रहे हैं जो पार्टी में नहीं हैं और प्रियंका गांधी का कांग्रेस में सक्रिय होना अथवा नहीं होना उनका निजी फैसला है.