scorecardresearch
 

संजय निरुपम ने सर्जिकल स्ट्राइक को बताया फर्जी, चिदंबरम ने भी उठाए थे सवाल

निरुपम ने ट्वीट किया कि सर्जिकल स्ट्राइक का राजनीति के लिए फायदा न उठाया जाए. राष्ट्रीय मुद्दों पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. बता दें कि इससे पहले यूपीए शासनकाल में केंद्रीय मंत्री रहे पी चिदंबरम ने भी सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल खड़े किए थे.

Advertisement
X
संजय निरुपम
संजय निरुपम

Advertisement

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भले ही सर्जिकल स्ट्राइक के लिए केंद्र सरकार की पीठ थपथपाई हो लेकिन पार्टी के नेता संजय निरुपम ने स्ट्राइक को फर्जी बताया है. पूर्व सांसद संजय निरुपम ने ट्वीट किया कि 'हर हिंदुस्तानी चाहता है कि पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक हो लेकिन वह फर्जी न हो.'

निरुपम ने ट्वीट किया कि सर्जिकल स्ट्राइक का राजनीति के लिए फायदा न उठाया जाए. राष्ट्रीय मुद्दों पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. बता दें कि इससे पहले यूपीए शासनकाल में केंद्रीय मंत्री रहे पी चिदंबरम ने भी सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल खड़े किए थे.

'यूपीए के शासनकाल में भी हुआ था सर्जिकल स्ट्राइक'
इससे पहले पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम ने कहा था कि भारतीय सेना ने पहले भी नियंत्रण रेखा पार कर के सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया था. चिदंबरम ने कहा था कि यूपीए-2 सरकार के समय सेना ने जनवरी 2013 में बड़ा हमला किया था. चिदंबरम ने यह भी कहा कि इस हमले को भारत की पाकिस्तान के प्रति नीति में बदलाव की मिसाल के रूप में देखना जल्दबाजी होगी.

Advertisement
Advertisement