कोलकाता की मेट्रोपॉलिटन कोर्ट ने कांग्रेस नेता शशि थरूर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. दरअसल, थरूर के 'हिंदू-पाकिस्तान' के बयान पर वकील सुमित चौधरी ने याचिका दायर की थी. इस याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने थरूर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. इससे पहले उनके खिलाफ कोलकाता हाईकोर्ट ने भी समन जारी किया था.
शशि थरूर ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा था कि यदि बीजेपी 2019 के लोकसभा चुनाव में जीतती है तो इससे देश 'हिंदू पाकिस्तान' बन जाएगा.
तिरुअनंतपुरम में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था कि भारतीय जनता पार्टी अगर जीतती है तो वह नया संविधान लिखेगी, जिससे यह देश पाकिस्तान बनने की राह पर आगे बढ़ेगा जहां, अल्पसंख्यकों के अधिकारों का कोई सम्मान नहीं किया जाता है.
शशि थरूर के इस बयान को लेकर गलियारों में बड़ा बवाल मचा था. बीजेपी के हमलावर होने के बाद थरूर के बयान से कांग्रेस ने भी पल्ला झाड़ लिया था. कांग्रेस ने अपने नेताओं को सोच समझकर बोलने की हिदायत दी थी.
Kolkata Magistrate Metropolitan Court issues arrest warrant against Congress leader Shashi Tharoor in connection with a case filed by an advocate Sumeet Chowdhury over Tharoor's 'Hindu-Pakistan' comment. (file pic) pic.twitter.com/HiqiKCBZVa
— ANI (@ANI) August 13, 2019
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा था कि बीते चार सालों में मोदी सरकार ने विभाजन, कट्टरता, घृणा, असहिष्णुता और ध्रुवीकरण का माहौल बना दिया है. दूसरी तरफ़ कांग्रेस, भारत की बहुलता भरी सभ्यता, विविधता, विभिन्न धर्म एवं संप्रदायाओं में सद्भाव की हिमायती रही है.