scorecardresearch
 

नेशनल हेराल्ड: कोर्ट में केस, संसद में कांग्रेसियों ने किया हंगामा और नारेबाजी

संसद के दोनों सदनों में मंगलवार को नेशनल हेराल्ड केस को लेकर जमकर हंगामा हुआ. कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर बदले की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए सदन में नारेबाजी की.

Advertisement
X

नेशनल हेराल्ड केस को लेकर कांग्रेस ने मंगलवार को संसद के दोनों सदनों में हंगामा किया जिसके चलते सत्र शुरु होने के कुछ ही देर बाद दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.

कांग्रेस सांसदों ने दोनों सदनों में सत्ता पक्ष पर 'बदले की राजनीति' करने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया. लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे से सवाल भी किया कि आखिर उनकी पार्टी प्रदर्शन क्यों कर रही है. लेकिन खड़गे ने कोई जवाब नहीं दिया. खड़गे के बगल में ही कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी मौजूद थीं और उन्होंने कुछ न बोलने का इशारा किया था.

TMC सांसदों ने भी किया विरोध
लोकसभा अध्यक्ष की बात पर TMC नेता सुदीप बंदोपाध्याय ने भी सोनिया गांधी से जवाब देने को कहा लेकिन उन्होंने फिर भी कुछ नहीं कहा. हंगामे के दौरान TMC सांसद भी सदन में खड़े दिखे लेकिन उनके विरोध की वजह साफ नहीं हो सकी.

Advertisement

राज्यसभा में भी जबरदस्त हंगामा
राज्यसभा में भी ऐसा ही माहौल देखने को मिला. यहां कांग्रेस के नेताओं ने जमकर नारेबाजी की. 'तानाशाही नहीं चलेगी' और 'बदले की राजनीति नहीं चलेगी' के नारे लगाते हुए कांग्रेस नेताओं खूब हंगामा किया. डिप्टी स्पीकर पीजे कुरियन ने कांग्रेस नेताओं से कहा, 'नारेबाजी करने से अच्छा है कि आप सब बैठ जाएं और कोई एक खड़े होकर अपनी शिकायत बताए.'

कांग्रेसियों के विरोध पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि उनकी समस्या सरकार नहीं कोर्ट है. उन्होंने कहा, 'कांग्रेस नेताओं को कम से कम न्यायिक प्रक्रिया का सम्मान करना चाहिए. मामला कोर्ट में है तो संसद में हंगामा क्यों किया जा रहा है.'

Advertisement
Advertisement