अगस्ता डील के खुलासे को लेकर संसद में लगातार गतिरोध जारी है वहीं कांग्रेस के नेता सभी आरोपों को नकार रही है तो दूसरी बीजेपी इस आक्रामक रुख अपनाते हुए कांग्रेस को घेर रही है. कांग्रेस नेता संजय
सिंह ने कहा कि मिशेल के जो नोट सामने आएं है वह सभी पुराने हैं यह सब कांग्रेस के खिलाफ दुष्प्रचार है. संजय सिंह बोले कि अहमद पटेल पहले ही साफ कह चुके है कि जांच करा लीजिए लेकिन बीजेपी जांच
नहीं करवा रही है. बीजेपी के लिए 2 और 2 भी पांच होता है इसलिए उन्हें अपने घोटाले नहीं दिखते है.
संजय सिंह ने कहा कि हमारी पार्टी इस पर पहले भी कारवाई की थी, बीजेपी की पुरानी आदत है वह समय-समय पर ऐसी बात कर सकते है. यह आज का मुद्दा नहीं है, बीजेपी चाहे तो इसकी जांच करा सकती है.
नकवी का राहुल पर तीखा वार
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी पहले भी कह रहे थे कि मैं बोलूंगा तो भूकंप आएगा लेकिन ललित मोदी पर जब बोले तो कितना गलत बोले. पीएम ने
जो भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई छेड़ी है यह लोग इसकी खिलाफत कर रहे है इसका जवाब जनता इन्हें देगी. नकवी बोले कि हम भी देखते है कि उनके बोलने से कौन-सा भूचाल आएगा, राहुल गांधी कांग्रेस के
आखिरी अध्याय की कहानी लिख रहे है. राहुल के संसद में ना बोलने दिए जाने के आरोप पर नकवी ने कहा कि हमनें क्या राहुल के मुंह पर टेप लगा रखा है वह जितना मर्जी चाहे उतना बोल सकते है.
गौरतलब है कि इंडिया टुडे अगस्ता डील को लेकर खुलासा किया था, जिसमें कहा गया था कि भारत के सबसे रसूखदार सियासी परिवारों में से एक परिवार को अगस्ता वेस्टलैंड डील को अंजाम तक पहुंचाने के लिए 1.6 करोड़ यूरो (115 करोड़ रुपये) की घूस दी गई थी. ये खुलासा इस सौदे के प्रमुख बिचौलिए और ब्रिटिश शस्त्र विक्रेता क्रिश्चियन मिशेल के सीक्रेट नोट्स से हुआ है. अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी चॉपर डील यूपीए सरकार के कार्यकाल में हुई थी.