scorecardresearch
 

अगस्ता डील को लेकर खुलासे पर कांग्रेस नेता संजय सिंह बोले- चाहे तो जांच करवाले बीजेपी

संजय सिंह ने कहा कि हमारी पार्टी इस पर पहले भी कारवाई की थी, बीजेपी की पुरानी आदत है वह समय-समय पर ऐसी बात कर सकते है. यह आज का मुद्दा नहीं है, बीजेपी चाहे तो इसकी जांच करा सकती है.

Advertisement
X
अगस्ता डील पर खुलासा
अगस्ता डील पर खुलासा

Advertisement

अगस्ता डील के खुलासे को लेकर संसद में लगातार गतिरोध जारी है वहीं कांग्रेस के नेता सभी आरोपों को नकार रही है तो दूसरी बीजेपी इस आक्रामक रुख अपनाते हुए कांग्रेस को घेर रही है. कांग्रेस नेता संजय सिंह ने कहा कि मिशेल के जो नोट सामने आएं है वह सभी पुराने हैं यह सब कांग्रेस के खिलाफ दुष्प्रचार है. संजय सिंह बोले कि अहमद पटेल पहले ही साफ कह चुके है कि जांच करा लीजिए लेकिन बीजेपी जांच नहीं करवा रही है. बीजेपी के लिए 2 और 2 भी पांच होता है इसलिए उन्हें अपने घोटाले नहीं दिखते है.

संजय सिंह ने कहा कि हमारी पार्टी इस पर पहले भी कारवाई की थी, बीजेपी की पुरानी आदत है वह समय-समय पर ऐसी बात कर सकते है. यह आज का मुद्दा नहीं है, बीजेपी चाहे तो इसकी जांच करा सकती है.

Advertisement

नकवी का राहुल पर तीखा वार
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी पहले भी कह रहे थे कि मैं बोलूंगा तो भूकंप आएगा लेकिन ललित मोदी पर जब बोले तो कितना गलत बोले. पीएम ने जो भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई छेड़ी है यह लोग इसकी खिलाफत कर रहे है इसका जवाब जनता इन्हें देगी. नकवी बोले कि हम भी देखते है कि उनके बोलने से कौन-सा भूचाल आएगा, राहुल गांधी कांग्रेस के आखिरी अध्याय की कहानी लिख रहे है. राहुल के संसद में ना बोलने दिए जाने के आरोप पर नकवी ने कहा कि हमनें क्या राहुल के मुंह पर टेप लगा रखा है वह जितना मर्जी चाहे उतना बोल सकते है.

इंडिया टुडे ने किया खुलासा

गौरतलब है कि इंडिया टुडे अगस्ता डील को लेकर खुलासा किया था, जिसमें कहा गया था कि भारत के सबसे रसूखदार सियासी परिवारों में से एक परिवार को अगस्ता वेस्टलैंड डील को अंजाम तक पहुंचाने के लिए 1.6 करोड़ यूरो (115 करोड़ रुपये) की घूस दी गई थी. ये खुलासा इस सौदे के प्रमुख बिचौलिए और ब्रिटिश शस्त्र विक्रेता क्रिश्चियन मिशेल के सीक्रेट नोट्स से हुआ है. अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी चॉपर डील यूपीए सरकार के कार्यकाल में हुई थी.

Advertisement
Advertisement