scorecardresearch
 

कांग्रेस पर अमित शाह का प्रहार- यूपीए सरकार में शक्ति के तीन केंद्र थे

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पूर्ववर्ती यूपीए सरकार की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यूपीए सरकार में शक्ति के तीन केंद्र थे- तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनके पुत्र राहुल गांधी, जिसके कारण अव्यवस्था पैदा हो गई.

Advertisement
X
अमित शाह (फाइल फोटो)
अमित शाह (फाइल फोटो)

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पूर्ववर्ती यूपीए सरकार की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यूपीए सरकार में शक्ति के तीन केंद्र थे- तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनके पुत्र राहुल गांधी, जिसके कारण अव्यवस्था पैदा हो गई.

Advertisement

अमित शाह ने सूरत में बीजेपी कार्यकर्ताओं की एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, 'देश में नीतिगत जड़ता की स्थिति हो गई थी. एक भी फैसला नहीं लिया गया. यह किसी को पता नहीं था कि सरकार चल कहां से रही है...या तो यह सोनिया जी के घर से चल रही थी या प्रधानमंत्री के घर से या फिर राहुल बाबा के घर से...'

अमित शाह का यह आक्रामक रुख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस साक्षात्कार के बाद आया, जिसमें उन्होंने कहा था कि सोनिया गांधी एक असंवैधानिक शक्ति थीं, जो यूपीए शासन के दौरान पीएमओ पर वास्तविक शक्ति का इस्तेमाल कर रही थीं. इसके अलावा अमित शाह ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर भी जोरदार हमला किया.

- इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement