महाराष्ट्र, गुजरात और उत्तर प्रदेश की कई सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा के बाद कांग्रेस बुधवार को लोकसभा चुनाव के लिए अपनी पहली सूची की घोषणा कर सकती है.
पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में 154 सीट वाले तीन राज्यों के लिए संभावित उम्मीदवारों की सूची पर चर्चा हुई. इनमें उत्तर प्रदेश में 80, महाराष्ट्र में 48 और गुजरात में 26 सीटें हैं.
सूत्रों के अनुसार इन सीटों में 30 फीसदी पर पार्टी के शीर्ष निर्णय निकाय में चर्चा हो चुकी है. इन सीटों के लिए पार्टी को संबंधित प्रदेशों से चयन समितियों की रिपोर्ट मिली थी.
पार्टी ने ऐसा कोई उम्मीदवार नहीं उतारने का फैसला किया है जो आपराधिक आरोपों से घिरा हो. मंगलवार को हुई बैठक में सोनिया गांधी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी आदि उपस्थित थे.
कांग्रेस चुनाव समिति की पहली बैठक 17 फरवरी को हुई थी. हालांकि कांग्रेस ने अपनी पहली सूची फरवरी के पहले ही सप्ताह में घोषित करने का निर्णय किया था.