लोकसभा चुनाव का बिगुल बजते ही राजनैतिक पार्टियों ने इधर उधर गठजोड़ की संभावनाएं तलाशनी शुरू कर दी हैं. इसी के तहत कांग्रेस तमिलनाडु और पुड्डुचेरी में विजयकांत की पार्टी देशीय मुरपोक्कु द्रविड़ कड़गम (डीएमडीके) के साथ गठबंधन की बात करनी शुरू कर दी है.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस ने विजयकांत की पार्टी के साथ गठबंधन पर बात शुरू कर दी है. और यदि ये बातचीत सफल रहती है तो फिर ये गठबंधन डीएमके से बात करेगा. सूत्रों की मानें तो तकरीबन 20 सीटों पर कांग्रेस, एमडीएमके और अन्य 20 सीटों पर डीएमके, वीसीके व मुस्लिम पार्टी चुनाव लड़ेंगी. बहरहाल फैसला होना अभी बाकी है. राजनीतिक दलों के बीच बातचीत अभी जारी है.
गौरतलब है कि तमिलनाडु की 39 लोकसभा सीटों के लिए चुनाव 24 अप्रैल को एक चरण में संपन्न होगा. पुडुचेरी की एक सीट के लिए भी इसी दिन (24 अप्रैल) लोकसभा चुनाव कराया जाएगा. निर्वाचन आयोग के मुताबिक चुनाव अधिसूचना 29 मार्च को जारी की जाएगी. चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामांकन की अंतिम तारीख पांच अप्रैल और नाम वापस लेने की अंतिम तारीख नौ अप्रैल है. मतों की गिनती 16 मई को की जाएगी.
तमिलनाडु के अलांदुर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव भी 24 अप्रैल को कराए जाएंगे. पणरुति एस. रामचंद्रन के देशीय मुरपोक्कु द्रविड़ कड़गम (डीएमडीके) एवं विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने के कारण अलांदुर में उप चुनाव कराए जा रहे हैं.
रामचंद्रन बाद में सत्तारूढ़ ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) में शामिल हो गए थे. यह देखना रोचक होगा कि एआईएडीएमके अलांदुर सीट के लिए रामचंद्रन को टिकट देती है या नहीं.