scorecardresearch
 

राहुल की पीएम उम्‍मीदवारी पर सस्‍पेंस, लोकसभा चुनाव से पहले ऐलान की उम्‍मीद कम

बीजेपी के नरेंद्र मोदी के जवाब में माना जा रहा था कि कांग्रेस भी जल्द ही राहुल गांधी के नाम का ऐलान बतौर पीएम पद के उम्मीदवार के लिए करेगी. लेकिन सूत्रों की मानें तो कांग्रेस फिलहाल ऐसा कोई फैसला नहीं करने वाली है. माना जा रहा है कि लोकसभा चुनावों के नतीजे आने के बाद ही और सहयोगी दलों से बातचीत के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा. इसे कांग्रेस की अलग रणनीति का हिस्सा भी माना जा सकता है.

Advertisement
X
राहुल गांधी
राहुल गांधी

बीजेपी के नरेंद्र मोदी के जवाब में माना जा रहा था कि कांग्रेस भी जल्द ही राहुल गांधी के नाम का ऐलान बतौर पीएम पद के उम्मीदवार के लिए करेगी. लेकिन सूत्रों की मानें तो कांग्रेस फिलहाल ऐसा कोई फैसला नहीं करने वाली है. माना जा रहा है कि लोकसभा चुनावों के नतीजे आने के बाद ही और सहयोगी दलों से बातचीत के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा. इसे कांग्रेस की अलग रणनीति का हिस्सा भी माना जा सकता है.

Advertisement

बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए नरेंद्र मोदी को बतौर प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर अपने पत्ते पहले ही खोल दिए थे. अब दबाव में वो कांग्रेस पार्टी है जिसने अबतक अपने पीएम उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया है. हालांकि अबतक माना यही जा रहा था कि जनवरी की ठंड में ही सियासत को गर्माने वाली खबर कांग्रेस के गलियारे से बाहर निकलेगी और राहुल को पार्टी के पीएम पद का चेहरा बनाया जा सकता है, लेकिन बड़ी खबर ये आ रही है कि फिलहाल ऐसा होने की उम्मीद बेहद कम है.

सूत्रों के मुताबिक, 2014 आम चुनाव से पहले कांग्रेस राहुल गांधी को बतौर पीएम उम्मीदवार घोषित नहीं कर सकती है, यानी संभावना बेहद कम है. कांग्रेस की ओर से पीएम पद का उम्मीदवार कौन होगा इसका फैसला लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद ही किया जा सकता है.

Advertisement

पीएम पद की उम्मीदवारी पर अंतिम निर्णय कांग्रेस अपने तमाम सहयोगी दलों से बातचीत के बाद ही लेगी. हालांकि सूत्रों की खबर ये भी है कि राहुल गांधी के नेतृत्व में ही कांग्रेस लोकसभा चुनाव लड़ेगी और चुनाव के मद्देनजर राहुल गांधी की सबकुछ तय करेंगे. माना जा रहा है कि 17 जनवरी को कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक में राहुल के नेतृत्व पर कुछ ठोस ऐलान भी हो सकता है. खबर ये भी है कि प्रियंका गांधी वाड्रा परदे के पीछे से राहुल गांधी की मदद करेंगी.

पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस की दलील है कि भारत में अमेरिका की तरह चुनाव से पहले ही पीएम पद के उम्मीदवार की घोषणा नहीं की जा सकती है और बीजेपी की तरह किसी का नाम आगे नहीं किया जाएगा. इसके अलावा खुद कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह से लेकर केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश तक राहुल को प्रधानमंत्री प्रत्याशी घोषित करने का पहले ही विरोध कर चुके हैं.

अब इंतजार है 17 जनवरी का जब कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक में ये तय होगा कि राहुल गांधी को कांग्रेस की चुनावी बैतरणी पार कराने के लिए कौन सी बड़ी जिम्मेदारी मिलती है.

Advertisement
Advertisement