कांग्रेस के विधायक आरिफ नसीम खान ने सऊदी सरकार को खत लिखकर उमरा जाने के लिए हवाई यात्रा के किराए और वीजा शुल्क में रियायत की मांग की है.
सऊदी सरकार को लिखे खत में नसीम खान ने कहा है, "हवाई यात्रा का किराया और वीजा शुल्क दोनों ही सीधे तौर पर उमरा जाने वाले भारतीय यात्रियों को प्रभावित करते हैं क्योंकि अधिकतर यात्री गरीब वर्ग या मध्यम वर्ग से ही आते हैं."
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोहम्मद नसीम खान ने सऊदी अरब काउन्सल जनरल को यह खत लिखा है.
हज पर होता है 2 लाख से ज्यादा का खर्च, 25 हजार मिलती थी सब्सिडी
कांग्रेसी नेता नसीम खान महाराष्ट्र अल्पसंख्यक मंत्रालय में मंत्री भी रह चुके हैं. उन्होंने अपने पत्र में इस बात का जिक्र किया है कि सऊदी सरकार ने इकोनॉमी क्लास के लिए किराया 35,000 से बढ़ाकर 52,000 रुपए कर दिया है और दूसरी बार यात्रा पर जा रहे लोगों के लिए वीजा शुल्क 35,000 रुपए निर्धारित किया है. उन्होंने कहा कि किराए और वीजा शुल्क में इस वृद्धि से हज यात्री निराश हो गए हैं.
उन्होंने यह भी लिखा, भारतीय मुसलमान 68,000 रुपए का अतिरिक्त बोझ झेलने की वजह से मायूस हैं. इस वजह से कई लोग इस्लाम की पवित्र परंपरा में से एक उमरा यात्रा को नहीं निभा पा रहे हैं.
खान ने सऊदी अरब की सरकार से जोर देते हुए कहा कि भारतीय मुसलमानों के अनुरोध पर गंभीरता से विचार किया जाना चाहिए.