scorecardresearch
 

दिल्ली में कांग्रेस विधायक के भतीजे ने जड़ा कार्यकर्ता को थप्पड़

अनुशासन की बात करनेवाली कांग्रेस में उसके नेता कितने अनुशासित हैं इसका नमूना बीती रात दिल्ली के भोगल इलाके में देखने को मिला.

Advertisement
X

Advertisement

अनुशासन की बात करनेवाली कांग्रेस में उसके नेता कितने अनुशासित हैं इसका नमूना बीती रात दिल्ली के भोगल इलाके में देखने को मिला.

संगठन के चुनाव को लेकर हो रही एक बैठक में नौबत यहां तक आ पहुंची कि इलाके के विधायक तरविंदर सिंह मारवाह के भतीजे ने पार्टी के एक कार्यकर्ता को सबके सामने ही थप्पड़ रसीद करना शुरु कर दिया.

विधायक के भतीजे की हिमाकत देखिए कि कैमरा और वहां मौजूद लोगों की भी परवाह नहीं की और दनादन अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ता को दनादन थप्पड़ रसीद करते रहे.

हंगामा तब शुरू हुआ जब बैठक में मौजूद कुछ कार्यकर्ताओं ने पार्टी के पर्यवेक्षक पर कांग्रेस विधायक मारवाह के इशारे पर संगठन में चुनिंदा लोगों को तरजीह देने का आरोप लगाया.

ये बात मारवाह के समर्थकों को इतनी नागवार गुजरी की वो हाथापाई पर उतर आए और बात इतनी बिगड़ गई कि विधायक के भतीजे ने वहां मौजूद एक कार्यकर्ता को जोरदार तमाचा जड़ डाला.

Advertisement
Advertisement