scorecardresearch
 

तेलंगाना के विरोध में कई सांसदों के इस्तीफे से कांग्रेस में हड़कंप

तेलंगाना का साइड इफेक्ट दिखने लगा है. आंध्र प्रदेश के गुंटूर लोकसभा सीट से सांसद संबाशिवा राव ने इस्तीफा दे दिया है. संबाशिवा राव अलग तेलंगाना बनाए जाने से नाराज हैं. संबाशिवा राव के अलावा आंध्र के ही कांग्रेस विधायक सतीश कुमार ने भी इस्तीफा दे दिया है.

Advertisement
X
संबाशिवा राव
संबाशिवा राव

तेलंगाना का साइड इफेक्ट दिखने लगा है. आंध्र प्रदेश के गुंटूर लोकसभा सीट से सांसद संबाशिवा राव ने इस्तीफा दे दिया है. संबाशिवा राव अलग तेलंगाना बनाए जाने से नाराज हैं. संबाशिवा राव के अलावा आंध्र के ही कांग्रेस विधायक सतीश कुमार ने भी इस्तीफा दे दिया है.

Advertisement

संबाशिवा राव ने कहा, ‘तेलंगाना से कांग्रेस के नेताओं ने पार्टी नेतृत्व को गुमराह किया. इसलिए मैंने पार्टी और लोकसभा सीट दोनों से इस्तीफा देने का फैसला किया.'

इस बीच आंध्र प्रदेश पुलिस ने तेलंगाना राज्य बनाए जाने के फैसले के संदर्भ में राज्य में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. पुलिस ने साथ ही यह भी कहा कि वह खास तौर पर तटीय आंध्र और रायलसीमा क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह तैयार है और ऐतिहासिक फैसले के बाद किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं.

वहीं दूसरी ओर रायलसीमा के कांग्रेस विधायकों ने अपनी भावी कार्रवाई की रूपरेखा तैयार करने के लिए एक बैठक आयोजित करने का फैसला किया है.

राज्य लघु सिंचाई मंत्री टी. जी. वेंकटेश ने हैदराबाद में कहा, ‘हां, रायलसीमा के कांग्रेस विधायक बैठक कर रहे हैं.’ एक सवाल के जवाब में वेंकटेश ने बताया कि रायलसीमा के कांग्रेस विधायकों की इस बैठक में सभी मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. इसमें यह भी मुद्दा शामिल होगा कि क्या रायलसीमा और तटीय आंध्र के नेता तेलंगाना मुद्दे पर अपने पद से इस्तीफा देंगे.

Advertisement

इस बीच, मुख्य विपक्षी तेलुगू देशम पार्टी ने यह जानना चाहा कि केन्द्र ने चर्चा के लिए संसद में तेलंगाना पर श्रीकृष्णा समिति की रिपोर्ट क्यों पेश नहीं की. उधर आंध्र प्रदेश में कांग्रेस के आधिकारिक प्रवक्ता एन तुलसी रेड्डी ने पृथक तेलंगाना राज्य बनाने के लिए आंध्रप्रदेश का विभाजन करने के कांग्रेस कार्य समिति के फैसले के विरोध में अपने पद से इस्तीफा दे दिया.

जम्मुलामडुगु से कांग्रेस के विधायक सी आदिनारायण रेड्डी ने मंगलवार को आंध्रप्रदेश विधानसभा और कांग्रेस से अपने इस्तीफे का ऐलान किया. कडप्पा संयुक्त कार्य समिति के समन्वयक एस रामचंद्र रेड्डी कांग्रेस कार्य समिति के फैसले के विरोध में ‘आमरण अनशन’ पर बैठ गए हैं.

फैसले के विरोध में रायलसीमा पीपुल्स फोरम के समन्वयक एस रामनैया ने कडप्पा जिले में एक दिन के बंद का ऐलान किया है. रेड्डी ने कांग्रेस कार्य समिति के फैसले को देश की एकता और अखंडता के लिए गंभीर खतरा बताया.

पृथक तेलंगाना राज्य के गठन के कांग्रेस कार्य समिति के फैसले को वाईएसआर कांग्रेस ने ‘गैर लोकतांत्रिक और जन विरोधी’ करार देते हुए कहा कि वह इसके विरोध में व्यापक आंदोलन छेड़ेगी.

वाईएसआर कांग्रेस के दो पूर्व विधायकों जलील खान और अदुसुमिल्ली जयप्रकाश ने आरोप लगाया कि यह निर्णय ‘एक विदेशी का फूट डालो और शासन करो’ का षड्यंत्र है. उन्होंने कहा कि तटीय आंध्रप्रदेश के लोगों ने कांग्रेस का यह ‘एकपक्षीय निर्णय’ स्वीकार नहीं किया है.

Advertisement

जलील खान और अदुसुमिल्ली जयप्रकाश ने घोषणा की कि तेलंगाना पर फैसले के विरोध में वाईएसआर कांग्रेस व्यापक जन आंदोलन शुरू करेगी.

Advertisement
Advertisement