ऐसा लगता है कि सूर्यनेल्ली गैंगरेप केस में आरोपों से घिरे राज्यसभा के उपसभापति पीजे कुरियन का बचाव करने के लिए कांग्रेस नेताओं ने सारी हदें पार कर दी हैं. पहले केंद्रीय मंत्री व्यालार रवि ने महिला पत्रकार पर भद्दी टिप्पणी की, अब कांग्रेसी सांसद के सुधाकरन ने बेहद ही शर्मनाक बयान दिया है.
देश के जख्मों पर नमक छिड़कते 'बयानबहादुर'
कांग्रेस नेता के सुधाकरन ने आपत्तिजनक बयान देते हुए सूर्यनेल्ली गैंगरेप केस की पीड़िता को सेक्स वर्कर करार दिया.
जब सुधाकरन से सूर्यनेल्ली मामले पर सवाल पूछा गया तो तो उन्होंने बलात्कार पीड़िता को वेश्या जैसा बताया और कहा कि वो पैसे बनाती थी और गिफ्ट लेती थी.
सुधाकरन के इस शर्मनाक बयान की चौतरफा निंदा हो रही है. भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि गैंगरेप जैसे संवेदनशील मुद्दे पर नेताओं को सोच समझकर बयान देना चाहिए.
कुरियन पर पूछा सवाल, व्यालार रवि ने महिला रिपोर्टर पर की अभद्र टिप्पणी
वहीं कांग्रेस की प्रवक्ता रेणुका चौधरी ने अपनी ही पार्टी के नेता के बयान को शर्मनाक करार दिया.
क्या है मामला?
1996 के इस गैंग रेप केस में 42 लोगों पर 16 साल की लड़की को 45 दिनों तक कैद करके शारीरिक शोषण करने का आरोप था. सुप्रीम कोर्ट इस केस की फिर से सुनवाई का आदेश दे चुका है.
आरोपी का सनसनीखेज खुलासा
धर्मराजन ने टीवी इंटरव्यू में दावा किया था कि कुरियन उस समय केंद्र में मंत्री थे और वह उसकी (धर्मराजन की) कार में कुमाली स्थित गेस्ट हाउस गए थे जहां कथित तौर पर लड़की से रेप हुआ था. उसने दावा किया कि मुख्य जांचकर्ता की ओर से उस पर दबाव था कि वह कुरियन का नाम नहीं ले.