scorecardresearch
 

ईडी ने कार्ति चिदंबरम को भेजा नोटिस, जोरबाग आवास खाली करने का आदेश

नोटिस में कार्ति चिदंबरम से 10 दिनों के भीतर अपना जोर बाग आवास खाली करने को कहा गया है. कार्ति चिदंबरम की इस संपत्ति को ईडी ने आईएनएक्स मीडिया केस में जब्त किया था.

Advertisement
X
कार्ति चिदंबरम की फाइल फोटो
कार्ति चिदंबरम की फाइल फोटो

Advertisement

पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे और कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नोटिस जारी किया है. इस नोटिस में कार्ति चिदंबरम से 10 दिनों के भीतर अपना जोर बाग आवास खाली करने के लिए कहा गया है. बता दें, कार्ति चिदंबरम की इस संपत्ति को ईडी ने आईएनएक्स मीडिया केस में जब्त किया था. कार्ति और उनकी मां नलिनी चिदंबरम की यह संयुक्त संपत्ति है.

ed_080119101046.jpeg

बीते साल फरवरी में ईडी ने आईएनएक्स मामले में कार्ति चिदंबरम को गिरफ्तार कर लिया था लेकिन बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी. उनपर आईएनएक्स के अलावा एयरसेल-मैक्सिस का भी केस चल रहा है, जिसमें वे ईडी और सीबीआई के निशाने पर हैं.

गौरतलब है कि ईडी ने सीबीआई की एफआईआर के आधार पर मनी लॉन्ड्रिंग कानून पीएमएलए के तहत केस दर्ज किया था. कार्ति पर आरोप है कि आईएनएक्स मीडिया को 2007 में 305 करोड़ रुपए का विदेशी धन प्राप्त करने में एफआईपीबी की मंजूरी में अनियमितता की गई है. इस दौरान कार्ति चिदंबरम के पिता पी. चिदंबरम केंद्रीय वित्त मंत्री थे.

Advertisement

अभी तक ईडी ने कार्ति चिदंबरम की 54 करोड़ रुपए की संपत्ति और मामले से जुड़ी एक कंपनी को कुर्क किया है. इस संपत्ति में ब्रिटेन के समरसेट में 8.67 करोड़ का एक कॉटेज, स्पेन के गावा में 14 करोड़ रुपए की जमीन और एक टेनिस क्लब शामिल है.

Advertisement
Advertisement