scorecardresearch
 

महिला दिवस पर हार्ले डेविडसन चलाकर संसद पहुंचीं कांग्रेस MP रंजीत रंजन

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर मंगलवार को कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन हार्ले डेविडसन चलाकर संसद पहुंची. उन्होंने संसद में महिलाओं का प्रतिनिधित्व करने के लिए ये कदम उठाया.

Advertisement
X
हार्ले डेविसडन पर रंजीत रंजन
हार्ले डेविसडन पर रंजीत रंजन

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर मंगलवार को कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन हार्ले डेविडसन चलाकर संसद पहुंची. उन्होंने संसद में महिलाओं का प्रतिनिधित्व करने के लिए ये कदम उठाया.

रंजीत रंजन ने बताया कि उन्होंने एक साल पहले मोटरसाइकल खरीदी थी. सांसद ने कहा, 'महिलाएं कुछ भी कर सकती हैं.' उन्होंने बताया, 'मैं लंबे समय से बाइक चला रही हूं...हमारा एक छोटा सा ग्रुप है और हम छोटी राइड्स पर निकलते हैं.'

आपको बता दें कि ये मोटरसाइकल कोई हल्की-फुल्की बाइक या स्कूटी जैसी नहीं है, बल्कि इसका वजन करीब 300 किलो होता है. 1600 सीसी इंजन वाली ये बाइक कई कारों को टक्कर दे सकती है.

सिर्फ इतना ही नहीं, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर पीएम मोदी की इच्छा के मुताबिक सभी महिला सांसद लोकसभा में बोल रही हैं . थैंक यू मोशन पर भाषण देते हुए पीएम ने इच्छा जताई थी कि महिला दिवस पर सिर्फ महिला सांसदों को बोलने का मौका दिया जाए.

Advertisement
Advertisement