लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने बुधवार को एक बार फिर सदन में कांग्रेस के रवैये पर गहरी नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस तब गलत थी जब लोकसभा में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के बोलने में वह व्यवधान डाल रही थी. स्पीकर ने कहा कि वह सदन की कार्यवाही में बाधा पहुंचाए जाने से परेशानी महसूस कर रही हैं, जो लोकतंत्र को क्षति पहुंचा रहा है.
इंडिया टुडे टीवी पर वरिष्ठ पत्रकार करन थापर से बातचीत के दौरान सुमित्रा महाजन ने कहा कि संभव है कि उनके द्वारा लोकसभा टीवी को विपक्षी सदस्यों को अध्यक्ष के आसन के सामने आकर नारेबाजी करते और हाथ में तख्ती लिए दिखाने के फैसले ने ललित मोदी विवाद पर चर्चा के लिए विपक्ष पर दबाव बनाया हो.
देखें, सुमित्रा महाजन से एक्सक्लूसिव बातचीत
लोकसभा स्पीकर ने कहा, 'आपने (कांग्रेस) कहा है कि आप क्या चाहते हैं. अब आप मंत्री (सुषमा स्वराज) को जवाब देने से रोक रहे हैं. वह काफी गलत था.' कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बोलने के क्रम में बीजेपी सदस्यों द्वारा बाधा डालने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'वह जवाबी कार्रवाई थी.' महाजन ने कहा कि वह सदस्यों के हाथ में तख्ती लेकर अध्यक्ष के आसन के सामने आने को रोकना चाहती हैं. उन्होंने कहा, 'अगर मैं इन दो चीजों को रोक सकती हूं तो मैं अपने को लोकसभा अध्यक्ष के तौर पर सफल मानूंगी.