महाराष्ट्र में कांग्रेस के नेता भले ही विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने की बात कह रहे हों लेकिन एनसीपी नेता शरद पवार का कहना है कि दोनो पार्टियों को मिलकर चुनाव लड़ना चाहिए क्योंकि इसी में सबका फायदा है.
शरद पवार ने कहा कि लोकसभा चुनाव में एनसीपी को भले ही नौ सीटें मिली हो लेकिन एनसीपी का वोट प्रतिशत कांग्रेस से थोडा ही कम रहा.
पवार ने कहा कि अगर कांग्रेस ने अलग चुनाव लड़ने का फैसला किया तो इसका सीधा फायदा बीजेपी- शिवसेना गठबंधन को होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य में एमएनएस भी एक उभरती हुई ताकत है जिसे रोकने के लिए कांग्रेस-एनसीपी को मिलकर काम करना होगा.