scorecardresearch
 

देशभर में कम्युनिकेशन टीम को नई धार देने में जुटी कांग्रेस, शुरुआत कर्नाटक से

कर्नाटक में एक तरफ पार्टी संगठन बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को संगठित करने में जुटा है. इसके लिए करीब आठ लाख कार्यकर्ताओं की फौज तैयार की गई है. साथ ही कांग्रेस कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट की संयोजक और पार्टी प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी की निगरानी में स्टेट कम्युनिकेशन यूनिट को नई धार दी जा रही है.

Advertisement
X
राहुल गांधी
राहुल गांधी

Advertisement

कांग्रेस अब राज्यों के स्तर पर भी अपने कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट्स का कायाकल्प करने जा रही है. कांग्रेस अध्यक्ष पद पर राहुल गांधी की ताजपोशी के बाद अब तमाम राज्यों में पार्टी की ओर से कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट्स को नया स्मार्ट लुक देने की योजना है. शुरुआत कर्नाटक से की जा रही है, जहां कुछ ही महीने में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.

कर्नाटक में एक तरफ पार्टी संगठन बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को संगठित करने में जुटा है. इसके लिए करीब आठ लाख कार्यकर्ताओं की फौज तैयार की गई है. साथ ही कांग्रेस कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट की संयोजक और पार्टी प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी की निगरानी में स्टेट कम्युनिकेशन यूनिट को नई धार दी जा रही है.

प्रियंका चतुर्वेदी ने ‘आज तक’ को बताया,  “रणदीप सुरजेवाला के नेतृत्व में पार्टी की कम्युनिकेशन टीम देश भर में मीडिया टीम्स को नया रूप देने में जुटी है. शुरुआत उन राज्यों से की जा रही है जहां शीघ्र ही विधानसभा चुनाव होने हैं. कर्नाटक और राजस्थान में स्टेट कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट्स के पुनर्गठन का काम शुरू भी किया जा चुका है.”

Advertisement

पुनर्गठन के नए फॉर्मूले के तहत हर राज्य में कांग्रेस के कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट में एक चेयरमैन, एक मुख्य प्रवक्ता और 10 से 15 पेनल सदस्य होंगे. पार्टी कम्युनिकेशन टीम में जुड़ने के इच्छुक लोगों से ट्विटर के जरिए संपर्क करेगी. ऐसे लोगों से अपना प्रोफाइल कांग्रेस के कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट को ई-मेल करने के लिए कहा जाएगा.  

कर्नाटक में कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट को नया लुक देने के काम को जहां प्रियंका चतुर्वेदी अंजाम दे रही हैं वहीं पार्टी के कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट सचिव प्रणव झा राजस्थान में स्टेट कम्युनिकेशन यूनिट के पुनर्गठन को देख रहे हैं. कांग्रेस की योजना कर्नाटक में इस पूरी कवायद को 20 जनवरी से पहले अंजाम देने की है. प्रियंका चतुर्वेदी के मुताबिक फिर इसी प्रक्रिया को अन्य राज्यों में भी शुरू किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement