scorecardresearch
 

कांग्रेस के तीन राज्यों में नए प्रभारी, रंधावा को राजस्थान, कुमारी शैलजा को छत्तीसगढ़ की जिम्मेदारी

कांग्रेस ने सुखजिंदर सिंह रंधावा को राजस्थान का प्रभारी नियुक्त किया है. उन्हें संचालन समिति का सदस्य भी बनाया है. कुमारी शैलजा को छत्तीसगढ़ का प्रभारी बनाया है. शक्ति सिंह गोहिल दिल्ली के अलावा हरियाणा का भी प्रभारी बनाया गया है. वहीं, राज्यसभा सांसद डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह को बिहार प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.

Advertisement
X
कांग्रेस नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा, कुमारी शैलजा, शक्ति सिंह गोहिल.
कांग्रेस नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा, कुमारी शैलजा, शक्ति सिंह गोहिल.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को संगठन में बड़ा फेरबदल किया है. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान में है और आज ही पार्टी ने सुखजिंदर सिंह रंधावा को राजस्थान का प्रभारी नियुक्त किया है. उन्हें संचालन समिति का सदस्य भी बनाया है. रंधावा पंजाब में डिप्टी सीएम रहे हैं. कांग्रेस में नई नियुक्तियों के संबंध में महासचिव केसी वेणुगोपाल ने पत्र जारी किया है.

Advertisement

इसके अलावा, कुमारी शैलजा को छत्तीसगढ़ का प्रभारी बनाया है. शक्ति सिंह गोहिल दिल्ली के अलावा हरियाणा का भी प्रभारी बनाया गया है. वहीं, राज्यसभा सांसद डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह को बिहार प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. गुरदीप सप्पल को पवन बंसल के साथ लगाया गया है. बंसल पार्टी के प्रशासनिक विभाग के प्रभारी की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.

बताते चलें कि अजय माकन राजस्थान के प्रभारी थे, लेकिन गहलोत खेमे के आरोपों के बाद उन्होंने पद छोड़ दिया था, जिसके बाद से पद खाली पड़ा था. जिन तीन राज्यों के प्रभारी नियुक्त किए गए हैं, उन्होंने राजस्थान में अजय माकन, छत्तीसगढ़ में पीएल पुनिया और हरियाणा में विवेक बंसल की जगह ली है. 

खड़गे ने एक दिन पहले कहा था- जवाबदेही तय करेंगे

बता दें कि एक दिन पहले रविवार को दिल्ली में AICC दफ्तर में कांग्रेस संचालन समिति की बैठक हुई थी. पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने नेताओं को अच्छा प्रदर्शन करने या दूसरों के लिए रास्ता बनाने का संदेश दिया था. उन्होंने 'ऊपर से नीचे' तक पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का संदेश दिया था. खड़गे ने पार्टी में संगठनात्मक जवाबदेही की वकालत की और कहा कि जो लोग अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने में असमर्थ हैं, उन्हें अपने सहयोगियों के लिए जगह बनानी होगी. उन्होंने यह भी पूछा था कि क्या पार्टी के प्रभारियों ने महीने में 10 दिन भी अपने-अपने क्षेत्रों का दौरा किया है.

Advertisement

उन्होंने राज्य प्रभारियों से 30 से 90 दिनों की अवधि में लोगों के मुद्दों को उठाने के लिए जन आंदोलन आयोजित करने के लिए एक रोडमैप पेश करने के लिए कहा था और 2024 से पहले जिन राज्यों में चुनाव होने हैं, वहां कार्यक्रमों की जानकारी तलब की है. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मेरा मानना ​​है कि पार्टी और देश के प्रति हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है. ऊपर से नीचे तक संगठनात्मक जवाबदेही तय की जाएगी. कांग्रेस संगठन मजबूत, जवाबदेह और लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेगा, तभी हम सक्षम होंगे. 

 

Advertisement
Advertisement