scorecardresearch
 

नोटबंदी-GST पर सरकार को घेरेंगे राहुल गांधी, 'भुगत रहा है देश' का दिया नारा

नोटबंदी के एक साल पूरा होने के मौके पर मोदी सरकार को घेरने के मकसद से कांग्रेस देश भर विरोध प्रदर्शन करेगी. इसके लिए कांग्रेस ब्लॉक स्तर तक विरोध प्रदर्शन आयोजित करेगी और 'भुगत रहा है देश' नाम से कैंपेन चलाएगी.

Advertisement
X
राहुल गांधी की फाइल फोटो
राहुल गांधी की फाइल फोटो

Advertisement

नोटबंदी के एक साल पूरा होने के मौके पर मोदी सरकार को घेरने के मकसद से कांग्रेस देश भर विरोध प्रदर्शन करेगी. इसके लिए कांग्रेस ब्लॉक स्तर तक विरोध प्रदर्शन आयोजित करेगी और 'भुगत रहा है देश' नाम से कैंपेन चलाएगी.

कांग्रेस नेता आरपीएन सिंह ने बताया कि 8 नवंबर को देश भर में दो तरह से विरोध प्रदर्शन आयोजित किए जाएंगे. सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस ने सभी प्रभारी 8 नवंबर को अपने अपने राज्यों की राजधानी में धरना प्रदर्शन करेंगे. हर राज्य की राजधानी और जिले में रात 8 बजे कैंडिल मार्च आयोजित किया जाएगा.

गुजरात और हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की कोशिश मोदी सरकार को जीएसटी और नोटबंदी के मुद्दे पर घेरने की है. कांग्रेस मुख्यालय में हुई इस बैठक में नोटबंदी और जीएसटी पर सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस की रणनीति पर वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा हुई. कांग्रेस मुख्यालय में हुई इस बैठक में गुलाम नबी आजाद, मोतीलाल वोरा समेत कई बड़े कांग्रेस नेता शामिल हुए, जहां नोटबंदी के एक साल पूरे होने के मौके पर मोदी सरकार को घेरने की रणनीति पर चर्चा हुई.

Advertisement

इस बैठक के बाद राहुल गांधी ने संवाददाताओं से कहा, '8 नवंबर देश के लिए बेहद बुरा दिन था. मुझे नहीं पता कि सरकार कैसे नोटबंदी का जश्न मना सकती है. नोटबंदी एक त्रासदी जैसी थी. मुझे लगता है कि पीएम मोदी को अभी तक आम जन की तकलीफों का ऐहसास नहीं हुआ. मानो देश को हुई तकलीफ का पीएम मोदी को पता ही नहीं.'

वहीं GST पर कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, उन्हें एक अच्छे आइडिया को बेहद खराब ढंग से लागू किया. इससे पूरे देश को नुकसान उठाना पड़ रहा है. पंजाब के हमारे वित्त मंत्री ने जीएसटी पर एक विस्तृत प्रेजेंटेशन दिया और बताया कि एक अच्छे आइडिया को कितनी खराब ढंग से लागू किया. उन्होंने कहा, नोटबंदी के टॉरपीडो के बाद जीएसटी दूसरा टॉरपीडो था, जिसने भारत की अर्थव्यवस्था को ध्वस्त कर दिया.

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने इस बैठक के बाद संवाददाताओं को संबोधित करने हुए कहा, 'हम मोदी जी से पूछना चाहते हैं कि आज काला धन कहां है? कितने फर्जी नोट पकड़े गए और ये रुक क्यों नहीं रहे? नोटबंदी के कारण हुई 150 लोगों की मौत का जिम्मेदार कौन है?'

सुरजेवाला ने कहा, 'छोटे कारोबारियों और दिहाड़ी मजदूरों की कमाई पर हुई इस सर्जिकल स्ट्राइक का जिम्मेदार कौन है? मोदी जी ने कहा था कि 50 दिन बाद अगर देशवासियों को कोई तकलीफ हुई तो वह हर सजा के लिए तैयार है. अब देश मोजी की सजा तय करेगा.'

Advertisement

Live TV

Advertisement
Advertisement