भारतीय जनता पार्टी की जन रक्षा यात्रा के बाद अब कांग्रेस भी केरल में यात्रा करने जा रही है. इस प्रदेशव्यापी यात्रा में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस राहुल गांधी भी हिस्सा लेंगे. कांग्रेस की यह यात्रा 1 नवंबर से शुरू होगी.
एक महीने तक पूरे सूबे में चलने वाली इस यात्रा के दौरान पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और राहुल गांधी समेत कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता राज्य और केंद्र सरकार दोनों की विफलताओं को उजागर करेंगे.
कसारगोड से शुरू होगी यात्रा
इस यात्रा की शुरुआत बुधवार को कसारगोड जिले से शुरू होगी. यात्रा का आगाज रमेश चेन्निथला करेंगे. सोमवार को चेन्निथला ने मीडिया को बताया, 'यह यात्रा राज्य और केंद्र सरकारों की निराशाजनक विफलता को उजागर करेगी. मनमोहन सिंह 18 नवंबर को कोच्चि में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगे, जबकि राहुल एक दिसंबर को यहां आएंगे, जब यात्रा का समापन होगा'.
ये नेता भी लेंगे यात्रा में हिस्सा
कांग्रेस की इस यात्रा में हिस्सा लेने वाले पार्टी के अन्य नेताओं में पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम, गुलाम नबी आजाद, मुरली देवड़ा, पुडुचेरी के मुख्यमंत्री (वी. नारायणसामी) और कर्नाटक के मुख्यमंत्री (सिद्धारमैया) शामिल हैं. साथ ही जद(यू) के बागी नेता शरद यादव भी यात्रा में हिस्सा लेंगे.
8 नवंबर को काला दिवस
केरल कांग्रेस के नेता चेन्निथला ने बताया , 'कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ के कार्यकर्ता आठ नवंबर को 'काला दिवस' मनाएंगे, जिस दिन नोटबंदी को एक साल भी पूरा होगा. उन्होंने बताया कि इसी दिन कोझिकोड में चिदंबरम एक रैली को संबोधित करेंगे.
बीजेपी ने की थी जन रक्षा यात्रा
बता दें कि अक्टूबर की शुरुआत में ही बीजेपी ने केरल में आरएसएस और बीजेपी कार्यकर्ताओं की राजनीतिक हत्याओं का आरोप लगाते हुए मौजूदा लेफ्ट सरकार को घेरा था. बीजेपी ने 3 से 17 अक्टूबर तक ये जन रक्षक यात्रा की थी. इस दौरान पार्टी अध्यक्ष अमित शाह से लेकर केंद्रीय मंत्री और कई वरिष्ठ नेताओं ने केरल जाकर राजनीतिक हत्याओं का विरोध किया था. बीजेपी ने उस यात्रा को देशव्यापी रूप दिया था. जिसके बाद अब कांग्रेस केरल के सियासी स्पेस में बीजेपी की मेहनत को डैमेज करना चाहती थी.