कांग्रेस की यह पद यात्रा अहिंसा, सांप्रदायिक सौहार्द, गरीबों के लिए सहायता, संरचनात्मक कार्य, छुआछूत हटाने जैसे विषयों पर केंद्रीत रहेगी.
कांग्रेस महिला और दलित सशक्तीकरण जैसे विषयों पर चर्चा करेगी. कांग्रेस 2 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक महात्मा गांधी का जन्मदिन सप्ताह मनाएगी. कांग्रेस की यह यात्रा राष्ट्रीय स्तर पर मनाई जाएगी. कांग्रेस महात्मा गांधी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने की कोशिश करेगी.
3 अक्टूबर से 9 अक्टूबर के बीच ब्लॉक, पीसीसी और जिलास्तर पर वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में लेक्चर, सेमिनार और डिबेट आयोजित कराए जाएंगे. इन सबका विषय महात्मा गांधी के विचारों की सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक दिशा में उपयोगिता पर केंद्रित रखा जाएगा.