नोटबंदी के ऐलान के बाद प्रधानमंत्री नए साल की पूर्व संध्या पर किसी भी वक्त देश को संबोधित कर सकते हैं. ऐसे में कांग्रेस पार्टी की ओर कुछ बिन्दुओं की लिस्ट जारी की गई है. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ये लिस्ट ट्वीट करते हुए लिखा 'देश प्रधानमंत्री से क्या चाहता है'. राहुल गांधी के अलावा पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी की प्रधानमंत्री से ये सभी उम्मीदें हैं और प्रधानमंत्री को इन सभी बातों पर अमल करना चाहिए. पार्टी की ओर से जारी किए गई लिस्ट इस प्रकार है.
मोदीजी नोटबंदी के नुकसान की भरपाई कीजिये pic.twitter.com/ot1gQqyDYm
— Office of RG (@OfficeOfRG) December 31, 2016