scorecardresearch
 

छात्रों-प्रोफेशनल्स को NSUI देगा फेलोशिप, कांग्रेस नेताओं के साथ काम करने का मौका

फेलोशिप प्रोग्राम में हर वो छात्र और प्रोफेशनल जुड़ सकता है जिसकी उम्र 30 साल से नीचे हैं. इस युवाशक्ति को सैम पित्रोदा, पी चिदंबरम, सलमान खुर्शीद, शशि थरूर, जयराम रमेश, सचिन पायलट और अन्य कांग्रेस नेताओं के साथ संवाद करने का अवसर मिलेगा. 

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

मिशन 2019 के लिए कांग्रेस हर मोर्चे पर खुद को मजबूत करने में जुटी है. बीजेपी से मुकाबले को तैयार रखने के लिए जहां इंडिया ओवरसीज कांग्रेस के मुखिया सैम पित्रोदा ने खास प्लान बनाया है, वहीं युवाशक्ति में पैठ बनाने के लिए कांग्रेस का छात्र संगठन ‘नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया’ (NSUI) फेलोशिप पब्लिक पॉलिसी प्रोग्राम लॉन्च करने जा रहा है. ‘देश का भविष्य’ (Future Of India) नाम से शुरू किए जाने वाले इस प्रोग्राम के तहत जून में छात्रों से संपर्क कायम किया जाएगा.  

ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की ज्वाइंट सेक्रेटरी और NSUI की इंचार्ज रुचि गुप्ता के मुताबिक ये प्रोग्राम उन युवाओं को मंच देने की कोशिश है जिनका झुकाव कांग्रेस की विचारधारा की तरफ है, लेकिन वे पार्टी के साथ जुड़ने को तैयार नहीं हैं.

बता दें कि फेलोशिप प्रोग्राम में हर वो छात्र और प्रोफेशनल जुड़ सकता है जिसकी उम्र 30 साल से नीचे है. इस युवाशक्ति को सैम पित्रोदा, पी चिदंबरम, सलमान खुर्शीद, शशि थरूर, जयराम रमेश, सचिन पायलट और अन्य कांग्रेस नेताओं के साथ संवाद करने का अवसर मिलेगा.

Advertisement

NSUI के बयान के मुताबिक इस फेलोशिप प्रोग्राम में पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन और मैनेजमेंट शामिल रहेंगे. साथ ही ‘भारत बनाम इंडिया’ की खाई को पाटने, लोकतांत्रिक देशों के मूलभूत सिद्धांत, देश की कानून व्यवस्था, चुनावी प्रबंधन और लोकतंत्र में मतभिन्नता की स्थिति में प्रबंधन जैसे विषयों का भी समावेश रहेगा.

रुचि गुप्ता ने बताया कि सार्वजनिक भाषण के गुण को बेहतर बनाने के लिए प्रोग्राम के तहत युवाओं को मुद्दों पर आधारित बहस का अवसर दिया जाएगा. इसके अलावा तरह-तरह की राजनीतिक गतिविधियों के लिए NSUI की ओर से मंच दिया जाएगा. साथ ही प्रतिभावान युवाओं को ऐसे कांग्रेस नेताओं के नजदीक रहकर काम करने का मौका मिलेगा, जिन तक सामान्य परिस्थितियों में उनकी पहुंच नहीं होती.  

गुप्ता ने बताया कि NSUI फेलोशिप प्रोग्राम दिल्ली में होगा और इसके लिए लिखित आवेदन के आधार पर युवाओं को चुना जाएगा. गुप्ता के मुताबिक अभी तक भारत और देश के बाहर भी पढ़ने वाले भारतीय छात्रों से 250 आवेदन मिल चुके हैं. आवेदन करने वालों में IIT, नेशनल लॉ स्कूल, JNU, रटगर्स यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, अजीम प्रेमजी यूनिवर्सिटी, LSE आदि के छात्र शामिल हैं. इसके अलावा कामकाजी प्रोफेशनल्स की ओर से भी बड़ी संख्या में आवेदन मिले हैं. पिछले तीन दिनों में मिलने वाले आवेदनों की संख्या बढ़ी है. ऐसी ही रफ्तार रही तो 23 मई की समय-सीमा समाप्त होने तक 1000 से ज्यादा आवेदन आ जाएंगे. हमारे पास प्रोग्राम के लिए 50 से भी कम सीट हैं.

Advertisement
Advertisement