पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि की अनदेखी से कांग्रेस भड़क गई है. सूत्रों के मुताबिक इंदिरा की पुण्यतिथि के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी को न्योता नहीं दिया गया है. इंदिरा को श्रद्धांजलि देने गांधी परिवार शक्ति स्थल पहुंचा. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी के अलावा उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह भी शक्ति स्थल पहुंचे और पूर्व पीएम को श्रद्धा सुमन अर्पित किए.
केंद्र की मोदी सरकार देश के पहले गृह मंत्री सरदार पटेल की जयंती को 'राष्ट्रीय एकता दिवस ' के तौर पर मना रही है. इस मौके पर 'रन फॉर यूनिटी' का आयोजन किया गया है.