scorecardresearch
 

महिला आरक्षण विधेयक कांग्रेस की स्थायी प्रतिबद्धता: सोनिया

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शुक्रवार को कहा कि सरकार के अन्य अनेक कानूनों के साथ महिला आरक्षण विधेयक आम आदमियों के सशक्तिकरण के प्रति कांग्रेस की स्थायी प्रतिबद्धता का हिस्सा है.

Advertisement
X

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शुक्रवार को कहा कि सरकार के अन्य अनेक कानूनों के साथ महिला आरक्षण विधेयक आम आदमियों के सशक्तिकरण के प्रति कांग्रेस की स्थायी प्रतिबद्धता का हिस्सा है.

सोनिया ने पार्टी के महासचिवों और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आम आदमी के सशक्तिकरण के प्रति हमारी स्थायी प्रतिबद्धता को स्पष्ट रूप से प्रषित किया जाना चाहिए. पार्टी के 125वें स्थापना दिवस समारोह को किस तरह से मनाया जाये इसके लिए पार्टी के महासचिवों, वरिष्ठ नेताओं और प्रदेश अध्यक्षों की यह बैठक आयोजित की गई थी.

सोनिया ने कहा ‘पारदर्शी शासन के लिए सूचना का अधिकार एक क्रांतिकारी कदम बना है. काम के अधिकार की गारंटी के साथ नरेगा ने ग्रामीण जनता को शक्ति संपन्न बनाया है. शिक्षा का अधिकार हमारे बच्चों को प्राथमिक शिक्षा का समान अवसर मुहैया करायेगा और अब महिला आरक्षण विधेयक जब लागू होगा तो यह महिलाओं को राजनीतिक रूप से सशक्त बनाने के राजीवजी के विजन का आभास करायेगा.

कांग्रेस की स्थापना के 125 वर्ष पूरे होने को एक महतवपूर्ण अवसर करार देते हुए सोनिया ने कहा कि भारत के लोगों और देशभर में हजारों कांग्रेस कर्मियों के लिए यह संर्घष को याद करने का अवसर है. महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और उनके साथियों के नेतृत्व में स्वतंत्रता आंदोलन का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि कोई भी दूसरा दल इस तरह की विरासत का दावा नहीं कर सकता जितनी समृद्ध हमारी विरासत है.
 
इस बैठक में राहुल गांधी सहित पार्टी के सभी महासचिवों, प्रदेश अध्यक्षों, विभिन्न राज्यों के पार्टी प्रभारी और 125वीं वषर्गांठ मनाने के लिए बनी आयोजन समिति के सदस्यों ने हिस्सा लिया. सोनिया ने कहा कि पार्टी की 125वीं वषर्गांठ कांग्रेस नेतृत्व वाली संप्रग सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले वर्ष में पड़ रही है और यह विशेष राजनीतिक महत्व रखता है.

उन्होंने 2009 के आम चुनाव परिणामों की चर्चा करते हुए कहा कि यह कांग्रेस के मूल्यों, कार्यक्रमों, समावेशी विकास की नीतियों और आम आदमियों के कल्याण के प्रति भारतीय जनता के स्थायी विश्वास की पुष्टि करता है. सोनिया ने कहा ‘यह एकीकरण और देश के हर क्षेत्र में हर वर्ग तक पहुंचे और आम लोगों से जुड़ने का समय है. हमारी युवा जनता को आजादी के लिये चले संघर्ष के इतिहास से अवगत कराया जाना चाहिए.

हमें उनके पास पहुंचने की जरूरत है क्योंकि भविष्य की कुंजी उनके पास है. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी ने 13 अप्रैल को अमृतसर के जलियांवाला बाग में एक विशेष सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित कर पूरे साल भर तक चलने वाले कार्यकम शुरू करने का फैसला किया है. कांग्रेस की 125वीं वषर्गांठ समारोहों का समापन इस साल दिसम्बर में महासमिति के विशेष सम्मेलन के साथ होगा.

Advertisement
Advertisement