scorecardresearch
 

अब प्राइवेट सेक्टर में पिछड़ों को आरक्षण देगी कांग्रेस

राहुल गांधी को चुनाव की कमान सौंपने के साथ ही कांग्रेस ने वोट बटोरने की तैयारी शुरू कर दी है. पार्टी ने एक बार फिर आरक्षण कार्ड पर दांव खेलने का मन बनाया है. इसके तहत प्राइवेट सेक्टर की नौकरियों में पिछड़ों को आरक्षण और प्राइवेट स्कूलों में उनके एडमिशन के लिए कोटा सिस्टम लाए जाने की बात की जा रही है.

Advertisement
X
राहुल गांधी की फाइल फोटो
राहुल गांधी की फाइल फोटो

राहुल गांधी को चुनाव की कमान सौंपने के साथ ही कांग्रेस ने वोट बटोरने की तैयारी शुरू कर दी है. पार्टी ने एक बार फिर आरक्षण कार्ड पर दांव खेलने का मन बनाया है. इसके तहत प्राइवेट सेक्टर की नौकरियों में पिछड़ों को आरक्षण और प्राइवेट स्कूलों में उनके एडमिशन के लिए कोटा सिस्टम लाए जाने की बात की जा रही है.

Advertisement

अंग्रेजी अखबार द इकोनॉमिक टाइम्स की खबर के अनुसार, कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र में अनुसूचित जातियों और जन जातियों के लिए प्राइवेट नौकरियों में आरक्षण का प्रावधान होगा. यह आरक्षण उन कंपनियों में होगा जिनमें 100 करोड़ रुपये के निवेश के साथ ही कम से कम 1,000 कर्मचारी काम कर रहे होंगे.

वहीं, प्राइवेट स्कूलों में पहली क्लास में दाखिले के लिए भी आरक्षण और मैट्रिक तक मुफ्त शिक्षा और हर ग्रेजुएट को 25,000 रुपये का वाउचर मिलेगा.

चुनावी घोषणा पत्र तैयार करने में जुटे पार्टी के दो बड़े नेताओं के मुताबिक घोषणा पत्र पर राहुल गांधी की छाप दिखाई देगी, क्योंकि वह खुद इसमें दिलचस्पी ले रहे हैं.

गौरतलब है कि किसी समय अनुसूचित जातियां और जन जातियां कांग्रेस के लिए वोट बैंक हुआ करती थीं, लेकिन पिछले कुछ वर्षों से वह पार्टी से दूर हो गए. ऐसे में पार्टी एक बार फिर उन्‍हें पास लाने के लिए दांव लगा रही है. खबर है कि पार्टी ने इसके लिए सभी राज्यों के कांग्रेस नेताओं, सांसदों और विधायकों तक से सलाह ली है.

Advertisement
Advertisement