कांग्रेस पार्टी ने अगले लोकसभा चुनावों में प्रियंका गांधी के देशभर में चुनाव प्रचार करने वाली खबर का खंडन किया है. कांग्रेस मीडिया सेल के प्रभारी अजय माकन ने इस खबर को खंडन करते हुए कहा कि यह शरारत भरी खबर है. इसका सच्चाई से कोई वास्ता नहीं है.
मीडिया पर दोष मढ़ते हुए उन्होंने कहा, दतिया हादसे की खबर दबाने के लिए भ्रम पैदा किया जा रहा है. प्रियंका गांधी देशभर में चुनाव प्रचार नहीं करने वाली. वे सिर्फ रायबरेली और अमेठी में ही पार्टी के लिए प्रचार करेंगी.
दरअसल, कांग्रेस सूत्रों ने जानकारी दी थी कि 2014 लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी ने बड़ा प्लान बनाया है. बीजेपी के प्रधानमंत्री उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के मुकाबले में प्रियंका गांधी को उतारने की योजना बनाई गई है. प्रियंका गांधी कांग्रेस के लिए देशभर में प्रचार करेंगी. यह पहला मौका होगा जब वे अमेठी और रायबरेली के बाहर प्रचार करेंगी.
खबर सामने आते ही कांग्रेस के इस प्लान पर बीजेपी ने निशाना साधा और कहा कि यह तो डूबते तो तिनके का सहारा जैसा हाल है. बीजेपी नेता सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा, 'कांग्रेस को आभास हो गया है कि नरेंद्र मोदी जी का रथ बहुत तेजी से दौड़ रहा है. इसलिए वे नया प्लान बना रहे हैं. पर वे चाहें कुछ भी कर लें केंद्र में अगली सरकार मोदी जी के नेतृत्व में ही बनेगी.'
राहुल और सोनिया गांधी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, 'इस प्लान से साफ है कि मां-बेटे की जोड़ी में वो दम नहीं कि मोदी को टक्कर दे सके. अब उन्हें परिवार के एक और सदस्य की जरूरत पड़ गई है.'