scorecardresearch
 

किसान और क्रिश्चियन के बहाने कांग्रेस का पीएम मोदी पर हमला

आरएपीएन सिंह ने कहा कि दुख की बात है कि जब प्रधानमंत्री साढ़े चार साल बाद किसानों पर भाषण देते हैं तो कांग्रेस ने क्या किया, उस बारे में बात कर रहे हैं. उन्होंने साथ ही कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले मुद्दा बनाने के लिए मिशेल पर दबाव बनाया जा रहा है. पार्टी ने यह भी कहा कि दूसरे पर अंगुली उठाने से राफेल मामले की चोरी नहीं छिपने वाली है.

Advertisement
X
कांग्रेस प्रवक्ता आरपीएन सिंह (फाइल फोटो)
कांग्रेस प्रवक्ता आरपीएन सिंह (फाइल फोटो)

Advertisement

कांग्रेस ने पीएम मोदी पर जोरदार हमला बोला है. कांग्रेस प्रवक्ता आरएपीएन सिंह ने कहा कि पांच राज्यों के हालिया विधानसभा चुनावों में हार के बाद मोदी को किसानों की याद आई है. आरएपीएन सिंह ने कहा कि दुख की बात है कि जब प्रधानमंत्री साढ़े चार साल बाद किसानों पर भाषण देते हैं तो कांग्रेस ने क्या किया, उस बारे में बात कर रहे हैं. प्रधानमंत्री जी, आपने तो वादा किया था कि किसानों की आय दोगुनी कर दूंगा. पूर्वांचल में गन्ना किसानों की आय में पांच रुपये का भी इजाफा नहीं हुआ है.

उन्होंने कहा कि हम किसानों के मुद्दे लगातार उठा रहे हैं. दुर्भाग्य की बात है कि प्रधानमंत्री को पांच साल बाद और चुनावी हार की वजह से किसानों की याद आई है. जब तक किसानों की मांग के मुताबिक काम नहीं हो जाता तब तक मेरी पार्टी न सोएगी, न प्रधानमंत्री को सोने देगी.

Advertisement

दरअसल, पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोलते हुए शनिवार को कहा कि वोट बटोरने के लिए लुभावने वायदों का हश्र मध्य प्रदेश और राजस्थान में दिखने लगा है और वहां काला बाजारी करने वाले मैदान में आ गये हैं.

'मिशेल पर दबाव बना रही है मोदी सरकार'

अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकाप्टर मामले में गिरफ्तार कथित बिचौलिया क्रिश्चियन मिशेल से पूछताछ से जुड़े प्रवर्तन निदेशालय के नए दावे को लेकर भी कांग्रेस ने मोदी सरकार पर निशाना साधा और दावा किया कि लोकसभा चुनाव से पहले मुद्दा बनाने के लिए मिशेल पर दबाव बनाया जा रहा है. पार्टी ने यह भी कहा कि दूसरे पर अंगुली उठाने से राफेल मामले की ‘चोरी’ नहीं छिपने वाली है.

दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय ने शनिवार को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट को बताया कि मिशेल अपनी पूछताछ के दौरान अपने वकीलों को इस बारे में पर्चियां दे रहा है कि उसे कांग्रेस की शीर्ष नेता सोनिया गांधी पर सवालों से कैसे निपटना है.

कांग्रेस प्रवक्ता आरपीएन सिंह ने कहा कि जब ये पांच राज्यों में हारे हैं और जब देश को पता चल गया कि चौकीदार क्या है तो इस तरह का दबाव बनाया जा रहा है किस व्यक्ति का नाम लेना है.

 उन्होंने कहा कि पहले भी दबाव बनाने की बात सामने आई है. हम जानते हैं कि चुनाव आ गया और इनके पास कोई मुद्दा नहीं है. अपनी चौकीदारी की बात नहीं करते. वे जान लें कि दूसरों पर अंगुली उठाकर अपनी चोरी नहीं छिपा सकते.

Advertisement

वहीं कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा कि मैंने आज से पहले कभी इतना बेतुका नहीं सुना और ये भी ईडी ने कोर्ट के समक्ष दावा किया है. मोदी सरकार दुर्भावनापूर्ण और दुष्प्रचार के लिए दोषी हैं.

आनंद शर्मा ने कहा 'सीबीआई का सफाया हो गया है, ईडी की कोई विश्वसनीयता नहीं बची है. ये सरकार के गिरने से पहले की कार्रवाई है. एजेंसियों को कानून के दायरे में काम करना चाहिए. इसमें कोई भी ठोस सबूत पेश नहीं किए जा रहे हैं.'

Advertisement
Advertisement