iChowk: मोदी सरकार को घेरने की कांग्रेस की तैयारी, वाया बिहार
मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस हर मौके को हथियार के तौर पर आजमाती रही है. कभी किसानों का मामला उठाकर, तो कभी दलितों का. राहुल गांधी लगातार पदयात्रा कर रहे हैं, तो सोनिया कभी प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिख रही हैं. बीच बीच में वो विपक्ष को एकजुट करने की कोशिश में भी लगी रहती हैं. ये सारी तैयारियां पार्टी को बेहतर पोजीशन में ले जाकर राहुल को कांग्रेस की कमान सौंपने की हो सकती है. क्या है पूरा माजरा? जानने के लिए पढ़िए पूरी स्टोरी केवल www.iChowk.in पर.
X
कांग्रेस बिहार के रास्ते मोदी सरकार को घेरने की योजना पर काम कर रही है
- नई दिल्ली,
- 06 जून 2015,
- (अपडेटेड 06 जून 2015, 1:46 PM IST)
मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस हर मौके को हथियार के तौर पर आजमाती रही है.
कभी किसानों का मामला उठाकर, तो कभी दलितों का. राहुल गांधी लगातार
पदयात्रा कर रहे हैं, तो सोनिया कभी प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिख रही हैं.
बीच बीच में वो विपक्ष को एकजुट करने की कोशिश में भी लगी रहती हैं. ये
सारी तैयारियां पार्टी को बेहतर पोजीशन में ले जाकर राहुल को कांग्रेस की
कमान सौंपने की हो सकती है. क्या है पूरा माजरा? जानने के लिए पढ़िए पूरी
स्टोरी केवल www.iChowk.in पर.