scorecardresearch
 

सोनिया गांधी से मिले CM गहलोत, जयपुर लौटने का कार्यक्रम टाला

मुलाकात के बाद अशोक गहलोत दिल्ली में ही रुकेंगे, जबकि आज (बुधवार) उनका जयपुर लौटने का कार्यक्रम था, जिसे टाल दिया गया है.

Advertisement
X
यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी (फाइल फोटो)
यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी (फाइल फोटो)

Advertisement

कांग्रेस में अध्यक्ष पद को लेकर जारी रस्साकस्सी के बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) अध्यक्ष सोनिया गांधी से आज यानी बुधवार को नई दिल्ली में मुलाकात की. मुलाकात के बाद गहलोत दिल्ली में ही रुकेंगे, जबकि आज (बुधवार) उनका जयपुर लौटने का कार्यक्रम था, जिसे टाल दिया गया है.

पार्टी सूत्रों के मुताबिक सोनिया गांधी और अशोक गहलोत के बीच लगभग 40 मिनट तक बैठक चली. इन दोनों नेताओं की मुलाकात अभी हाल में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मिले 5 प्रदेशों के कांग्रेस मुख्यमंत्रियों की बैठक के बाद हुई है. हालांकि राहुल गांधी ने उन सभी मुख्यमंत्री की अपील खारिज कर दी जिसमें उनसे अध्यक्ष पद पर बने रहने की मांग की गई थी.

राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव में पार्टी के बेहद खराब प्रदर्शन के बाद 25 मई को कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की पेशकश की थी. कांग्रेस ने चुनाव में महज 52 सीटें जीती. राहुल खुद अपने गढ़ उत्तर प्रदेश के अमेठी में हार गए लेकिन केरल के वायनाड से जीतकर संसद पहुंचने में कामयाब रहे.

Advertisement

दूसरी ओर राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि पार्टी को 'बिना किसी देरी के' जल्दी से एक नया पार्टी अध्यक्ष चुनना चाहिए. राहुल ने संसद परिसर में मीडिया से कहा, "मैं कांग्रेस के नए अध्यक्ष का चयन करने की प्रक्रिया में शामिल नहीं हूं." लोकसभा चुनाव में पार्टी को बड़ा झटका लगने के बाद राहुल ने कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में बने रहने से इनकार कर दिया. उन्होंने अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया जिसे पार्टी ने अभी स्वीकार नहीं किया है. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने 542 सीटों में से महज 52 सीटें जीती थीं.

Advertisement
Advertisement