कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इंटरव्यू पर कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी से सवाल करने वाली पत्रकार खुद ही जवाब दे रही थी. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि PM मोदी ने मंगलवार को अपने इंटरव्यू में कहा कि उन पर व्यक्तिगत रूप से राफेल डील का आरोप नहीं है. यह आरोप सरकार पर है. आपको बता दें कि नए साल पर पीएम मोदी ने समाचार एजेंसी एएनआई को इंटरव्यू दिया था. एएनआई की एडिटर स्मिता प्रकाश ने उनका इंटरव्यू लिया था. इस दौरान पीएम मोदी ने कई सवालों के जवाब दिए थे.
बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पीएम मोदी पर तीखा हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा, 'पीएम मोदी पता नहीं आप किस दुनिया में रहते हैं, ये सवाल आपसे ही पूछे जा रहे हैं. राफेल डील को आपने ही बदलवाया है और देश का पैसा चुराकर अनिल अंबानी को फायदा पहुंचाया है.' राहुल ने कहा, 'पीएम मोदी राफेल डील के आरोप भी आप पर ही है और मैं आपसे ही सवाल पूछ रहा हूं.'
इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर सवालों की झड़ी लगा दी. उन्होंने पूछा कि पीएम मोदी बताएं कि राफेल डील की कीमत बढ़ाने का फैसला किसका था? राफेल डील को HAL से छीनकर अनिल अंबानी की कंपनी को क्यों दिया गया? राहुल ने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम ने इस डील के जरिए अपने दोस्त अनिल अंबानी को 30 हजार करोड़ रुपये दे दिया. पीएम मोदी ने इसका फैसला खुद ही किया था. वो इससे बच नहीं सकते हैं. संसद में पीएम मोदी खुद राफेल पर नहीं बोलते हैं और वित्तमंत्री अरुण जेटली उनके बचाव की खोखली कोशिश करते हैं.
राहुल ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सौदे की प्रक्रिया बदली है और एयरफोर्स ने इसका विरोध किया था. इस दौरान उन्होंने ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बहस की चेतावनी दी. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पीएम मोदी के अंदर हिम्मत है, तो मुझसे राफेल पर 20 मिनट बहस कर लें. राहुल ने कहा कि यहां तक कि पीएम मोदी प्रेस के सामने भी नहीं बैठ सकते हैं. उन्होंने युवाओं और किसानों के 3.5 लाख करोड़ रुपये चोरी करके हिंदुस्तान के सबसे अमीर लोगों का कर्जा माफ कर दिया.