कर्नाटक में जन आशीर्वाद यात्रा के दूसरे दिन की शुरुआत कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजापुर शहर में एक हाफ मैराथन रेस को हरी झंडी दिखाकर की. रविवार सुबह करीब 6:00 बजे राहुल ने कांग्रेस के अन्य नेताओं के साथ बीजापुर शहर में गोलू गुमज़ के पास 'वृक्षाथन 2018' हाफ मैराथन रेस को हरी झंडी दिखाई.
रेस के जरिए पर्यावरण संरक्षण का संदेश
इस मौके पर कन्नड़ फिल्म जगत के कई जाने-माने सितारे मौजूद रहे. राहुल गांधी यहां पर जींस और टी-शर्ट में नजर आए. इस दौड़ में हजारों लोगों ने हिस्सा लिया. हर साल ये दौड़ वृक्षों की रक्षा और पर्यावरण के संरक्षण का संदेश देने के लिए आयोजित कराई जाती है.
Huge participation in the 'Vrukshathon 2018' Half Marathon which was flagged off by Congress President Rahul Gandhi in Vijayapura. #JanaAashirwadaYatre #NavaKarnatakaNirmana pic.twitter.com/iFF4mI74TR
— Congress (@INCIndia) February 25, 2018
तीन दिवसीय दौरे पर राहुल गांधी
राहुल गांधी कर्नाटक के 3 दिवसीय दौरे पर हैं. मैराथन के बाद राहुल जमखंडी के बैराज से जुड़े कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बागलकोट जाएंगे. यहां लगभग 20 साल बाद बांध में कृष्णा नदी का पानी फिर से भरा जा रहा है. इस मौके पर 15 हजार महिलाएं आज यहां पूजा करेंगी. इसके बाद में राहुल एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.