कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों 2 दिवसीय जर्मनी के दौरे पर हैं. यात्रा के दूसरे दिन राहुल आज जर्मनी की राजधानी बर्लिन में इंडियन ओवरसीज कांग्रेस को संबोधित करने वाले थे. लेकिन यहां इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के नाम कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के संबोधन का ‘सीधा’ प्रसारण तकनीकी गड़बड़ी के चलते नहीं हो सका. पार्टी की ओर से यह जानकारी दी गई.
गांधी का भाषण यूट्यूब के एक लिंक के जरिए अंतरराष्ट्रीय समयानुसार रात साढ़े नौ बजे शुरू होना था जिसे बाद में साढ़े दस बजे से शुरू करने के लिए पुनर्निर्धारित किया गया. हालांकि, उनके इस संबोधन का सीधा प्रसारण नहीं हो सका और पार्टी ने इसके पीछे तकनीकी गड़बड़ी बताई. राहुल गांधी जर्मनी और ब्रिटेन की पांच दिवसीय यात्रा पर हैं.
Stay tuned for Congress President @RahulGandhi's address to Indian Overseas Congress in Berlin, Germany.
Less than an hour to go.
Catch it live: https://t.co/SLQZ8c2NCJ#RahulGandhiInBerlin pic.twitter.com/P5VElEiLX7
— Congress (@INCIndia) August 23, 2018Advertisement
जर्मनी दौरे के पहले दिन राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला था. जर्मनी के हैम्बर्ग स्थित बूसेरियस समर स्कूल में बुधवार रात छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था कि मोदी सरकार ने नोटबंदी और जीएसटी के जरिए हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था को तबाह करके रख दिया.
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गले लगाने संबंधी सवाल पर उन्होंने कहा, 'मैंने उनको गले लगाकर नफरत का जवाब प्यार से दिया है. सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में लोगों को नफरत की बजाए चर्चा करनी चाहिए. भारतीय का मतलब ही अहिंसक है.' जर्मनी के बाद राहुल ब्रिटेन की यात्रा पर जाएंगे.
जर्मनी के बाद ब्रिटेन का दौरा
दूसरी ओर, इंडियन ओवरसीज कांग्रेस (आईओसी)-यूके ने गुरुवार को लंदन में दावा किया कि कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में राहुल गांधी की ब्रिटेन की पहली आधिकारिक यात्रा के दौरान भारतीय प्रवासी समुदाय के हर वर्ग के साथ-साथ छात्रों की गर्मजोशी भरी प्रतिक्रिया मिल रही है.
राहुल बर्लिन से शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचेंगे. इस दौरान वह कई बैठकें करेंगे. इनमें हाउस ऑफ कॉमंस परिसर में सांसदों के साथ संवाद और प्रवासी भारतीयों के साथ एक कार्यक्रम शामिल भी है.
राहुल गांधी के साथ 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल होगा. उसमें शशि थरूर और मिलिंद देवड़ा जैसे वरिष्ठ कांग्रेस नेता भी शामिल होंगे.
आईओसी अध्यक्ष (यूके और यूरोप) कमलप्रीत सिंह धालीवाल ने कहा, 'इस यात्रा के लिए भारी प्रतिक्रिया मिल रही है. वास्तव में, हमें इस यात्रा का प्रचार करने का मौका नहीं मिला और मेगा प्रवासी भारतीय सम्मेलन के लिए एक अतिरिक्त हॉल बुक करना पड़ा.'
बताया गया है कि राहुल की ब्रिटेन यात्रा का मुख्य उद्देश्य स्थानीय जन प्रतिनिधियों, डॉक्टरों, छात्रों के साथ-साथ व्यापारिक लोगों सहित समाज के विभिन्न वर्गों के साथ संवाद और 2019 के आम चुनाव से संबंधित आईओसी ब्रिटेन की गतिविधियों को गति प्रदान करना है.
आईओसी यूके प्रवक्ता सुधाकर ने कहा, 'राहुल गांधी लोगों को सुनना पसंद करते हैं. यह सीखने की व्यापक प्रक्रिया का हिस्सा है. मोदी मन की बात बोलते हैं, राहुल मन की बात सुनते हैं.'
कार्यक्रम में खलल का डर नहीं
आईओसी-यूके की महिला इकाई से संबद्ध गुरमिंदर रंधावा ने दावा किया कि राहुल गांधी जहां कहीं जाते हैं, लोग बड़ी संख्या में उन्हें देखने के लिए आते हैं.
राहुल के कार्यक्रमों में व्यवधान पैदा करने की बीजेपी के प्रति सहानुभूति रखने वाले स्थानीय लोगों की कथित योजना की कुछ रिपोर्टों के संबंध में आयोजकों ने कहा कि वे चिंतित नहीं हैं क्योंकि 'सख्त सुरक्षा उपाय' किए गए हैं और आयोजन स्थल पर पहुंचने से पहले हर किसी की जांच की जाएगी.
लंदन पहुंचने के बाद राहुल का पहला सार्वजनिक कार्यक्रम इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट आफ स्ट्रैटजिक स्ट्डीज (आईआईएसएस) में होगा जहां वह भारत की आर्थिक प्रगति और विदेश नीति पर एक सभा को संबोधित करेंगे.
इसके बाद वह हाउस ऑफ कॉमंस में ग्रैंड कमेटी रूम में ब्रिटिश सांसदों को संबोधित करेंगे. उनका लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स (एलएसई) में भी एक कार्यक्रम है. बाद में शुक्रवार शाम, रिकमंड के महापौर, काउंसिलर बेन खोसा, कांग्रेस अध्यक्ष को रात्रिभोज देंगे.
शनिवार को राहुल अन्य कार्यक्रमों में भाग लेने के अलावा इंडियन जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (आईजेए) द्वारा आयोजित दोपहर के भोज में शामिल होंगे. राहुल की ब्रिटेन यात्रा शनिवार की शाम को पश्चिम लंदन में भारतीय प्रवासी नागरिकों के साथ संवाद के साथ समाप्त होगी.