scorecardresearch
 

सर्जिकल स्ट्राइक पर जनरल हुड्डा के बयान को राहुल ने लपका, पीएम मोदी पर कसा तंज- 'मिस्टर 36'

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि लेफ्टिनेंट जनरल डीएस हुड्डा ने एक सच्चे सैनिक जनरल की तरह बोला है. पीएम मोदी पर तंज कसते हुए राहुल गांधी ने कहा, 'मिस्टर 36 को मिलिट्री को अपनी निजी संपत्ति की तरह इस्तेमाल करने पर निश्चित रूप से कोई शर्म नहीं है. उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक का राजनीतिक संपत्ति के लिए इस्तेमाल किया और राफेल डील के जरिए अनिल अंबानी की संपत्ति 30 हजार करोड़ बढ़ाई.

Advertisement
X
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (फोटो- PTI)
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (फोटो- PTI)

Advertisement

सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान उत्तरी सैन्य कमान के कमांडर रहे (रिटायर्ड) लेफ्टिनेंट जनरल डीएस हुड्डा की टिप्पणी को लेकर बयानबाजी शुरू हो गई है. इसको लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार को घेरना भी शुरू कर दिया है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस बयान के लिए हुड्डा की तारीफ की है.

उन्होंने ट्वीट किया, 'हुड्डा ने एक सच्चे सैनिक जनरल की तरह बोला है. भारत को आप पर बहुत गर्व है. मिस्टर 36 को सेना को अपनी निजी संपत्ति की तरह इस्तेमाल करने पर निश्चित रूप से कोई शर्म नहीं है. उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक का अपने राजनीतिक फायदे के लिए इस्तेमाल किया और राफेल डील के जरिए अनिल अंबानी की संपत्ति 30 हजार करोड़ बढ़ाई.'

गौरतलब है कि मोदी सरकार 36 राफेल विमान खरीद रही है. माना जा रहा कि राहुल ने इसी पर तंज करते हुए मिस्टर 36 लिखा है.

Advertisement

इसके अलावा कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी इस मसले पर पीएम मोदी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, 'पीएम मोदी की तुच्छ राजनीतिकरण को उजागर करने के लिए लेफ्टिनेंट जनरल हूडा आपका शुक्रिया! हमारे सैनिकों की बहादुरी और बलिदान को कोई अपनी सस्ती राजनीति के लिए इस्तेमाल नहीं कर सकता है. राष्ट्रीय सुरक्षा और सामरिक हित के साथ समझौता करने और बिना वजह अपनी छाती ठोंकने के लिए मोदीजी पूरी तरह से दोषी हैं.'

वहीं, उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक सेना के पास मौजूद विकल्पों में से एक है. इसका देश में सकारात्मक असर है. इससे हम आतंकवाद से निपटने में काफी हद तक कामयाब हुए हैं.

इसके अतिरिक्त आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने भी इस मसले पर अपनी बात रखी है. उन्होंने कहा कि यह हुड्डा का व्यक्तिगत नजरिया है. लिहाजा इस पर टिप्पणी नहीं की जानी चाहिए. उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइल को अंजाम देने में अहम भूमिका निभाई है. लिहाजा मैं उनकी बात का बहुत सम्मान करता हूं.'

बता दें कि लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर) डीएस हुड्डा ने कहा था कि भारतीय सेना द्वारा दो साल पहले पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में घुसकर की गई सर्जिकल स्ट्राइक का महिमामंडन किए जाने की जरूरत नहीं है. जब 29 सितंबर 2016 को LoC पार करके भारतीय सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया था, उस वक्त लेफ्टिनेंट जनरल हूडा उत्तरी सैन्य कमान के कमांडर थे.

Advertisement

उन्होंने  कहा कि जब जरूरत हुई, तो सर्जिकल स्ट्राइक सफलतापूर्वक की गई थी, लेकिन अब इसका राजनीतिकरण हो रहा है. सेना की सर्जिकल स्ट्राइक सही थी या गलत थी क्या यह भी राजनेताओं से पूछा जाएगा? लेफ्टिनेंट जनरल हुड्डा ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक का बढ़ाकर प्रचार करने की आवश्यकता नहीं है.'

लेफ्टिनेंट जनरल हुड्डा चंडीगढ़ में सैन्य साहित्य महोत्सव 2018 के पहले दिन ‘सीमा पार अभियानों और सर्जिकल स्ट्राइक की भूमिका’ विषय पर चर्चा में बोल रहे थे. इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि सीमा पर सेना किस तरह कार्रवाई करती है?

उन्होंने कहा, 'मुझे लगता कि LoC पर जिस तरह घटनाएं हो रही हैं, उसको देखते हुए हमको पहले से ही सक्रिय और जवाबी कार्रवाई करने के लिए तैयार रहना होगा. जब तक पाकिस्तान सीमा पर तनाव कम करने के लिए कदम नहीं उठाता और घुसपैठ को नहीं रोकता है, तब तक हमारी सक्रियता ज्यादा होनी चाहिए.

Advertisement
Advertisement