कांग्रेस महिलाओं को पार्टी में हर स्तर पर अधिक नुमाइंदगी देने के लिए तमाम तरह के कार्यक्रम शुरू करने जा रही है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के निर्देश पर पार्टी और चुनावी राजनीति में प्रतिभाशाली महिलाओं को अधिक से अधिक प्रोत्साहन देने की नीति पर काम किया जा रहा है.
राहुल गांधी 24 फरवरी से कर्नाटक का तीन दिन का दौरा शुरू करने वाले हैं. इस दौरे का हाइलाइट भी बीजापुर जिले में होने वाली महिलाओं की रैली ‘स्त्री शक्ति समावेश’ को बताया जा रहा है. महिला कांग्रेस से जुड़ी नेताओं के मुताबिक बीजापुर जिले में होने वाली महिलाओं की रैली सिर्फ रैली ही नहीं है, बल्कि इससे एक सिलसिला शुरू होने जा रहा है. सिलसिला उन कार्यक्रमों का जिनके जरिए कांग्रेस अधिक से अधिक महिलाओं को पार्टी के साथ जोड़ना चाहती है. इस बारे में राहुल ने हाल में कांग्रेस की स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में भी अपना विजन साफ किया था.
महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुष्मिता देव के मुताबिक पार्टी अध्यक्ष के विजन में महिलाओं को पार्टी और चुनावी राजनीति में हर स्तर पर अधिक नुमाइंदगी देना शामिल है. इसके लिए पार्टी योग्य महिलाओं की पहचान कर उन्हें आगे बढ़ाने की दिशा में अग्रसर है. राहुल पहले गुजरात चुनाव प्रचार के दौरान और अब मेघालय में भी कह चुके हैं कि वे कांग्रेस शासित राज्यों में महिलाओं को भी मुख्यमंत्री के पद पर देखना चाहते हैं.
राहुल के विजन के मुताबिक महिला कांग्रेस ने प्रतिभाशाली महिलाओं की पहचान की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. सुष्मिता देव ने कहा, ‘महिलाएं सिर्फ इसलिए टिकट नहीं चाहतीं कि हम महिलाएं हैं, बल्कि इसलिए चाहती हैं कि बड़ी संख्या में महिलाएं इसके लिए पूरी तरह योग्य हैं. महिला कांग्रेस का बड़ा कैडर है और चुनाव प्रक्रिया में अहम भूमिका निभाता है. हम जानते हैं कि राजनीति प्रतिस्पर्धात्मक होती है, इसलिए महिला कांग्रेस ने पोटेंशियल वाली महिलाओं की पहचान का काम हाथ में लिया है. ये एक ऑब्जेक्टिव प्रक्रिया है. ये जमीन से जुड़ी नेताओं को ढूंढ़ कर आगे लाने की कवायद है.’
महिला कांग्रेस के पुनर्गठन का काम शोभा ओझा के महिला कांग्रेस के अध्यक्ष रहते हुए शुरू किया गया था. उस वक्त राहुल कांग्रेस उपाध्यक्ष थे. शोभा ओझा के मुताबिक राहुल ने उस समय कांग्रेस में हर स्तर पर युवाओं और महिलाओं को बड़े प्लेटफॉर्म्स उपलब्ध कराने की आवश्यकता जताई थी.
महिला कांग्रेस के सामने विभिन्न चुनौतियों को लेकर शोभा ओझा ने कहा, ‘राहुल गांधी का विजन हमेशा पार्टी में महिलाओं को ज्यादा हिस्सेदारी देने का रहा है. राहुल पार्टी के भीतर ही महिलाओं के लिए 33 फीसदी आरक्षण के फॉर्मूले को लागू करना चाहते हैं. मेरे महिला कांग्रेस के अध्यक्ष रहते हुए पहला काम संगठन को देश के बदलते राजनीतिक परिदृश्य के मुताबिक नए सिरे ढालना था. हमारी कार्यकर्ताओं को चुनावों के हर स्तर पर टिकट भी मिले.’
ओझा ने कहा, ‘महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर ब्लॉक लेवल से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक हमारी महिला नेता/कार्यकर्ता सड़कों पर उतरी और देश की महिलाओं पर असर डालने वाले मुद्दों को पूरी ताकत के साथ उठाया. इसका असर भी हुआ. देश में कई जगह महिलाओं ने अपने उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाने के लिए महिला कांग्रेस के मंच का इस्तेमाल किया.’