कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का आक्रामक तेवर जारी है और उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट कर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधते हुए कहा है कि लोकतंत्र बीजेपी को निराश करता है. गोवा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर किए गए हमले की आलोचना करते हुए उन्होंने अपने पोस्ट पर लिखा कि दिमाग में बैठा डर हमला करवाता है. शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच इस समय झड़प हो गई जब बीजेपी के कार्यकर्ता राफेल मुद्दे पर कांग्रेस नेतृत्व की ओर से बार-बार उठाने के विरोध में रैली निकाल रहे थे.
बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प कांग्रेस के गोवा मुख्यालय के पास हुआ. पहले दोनों पक्षों में जुबानी बहस हुई फिर झड़प हो गई. इसी झगड़े पर राहुल गांधी ने शनिवार को पोस्ट करते हुए कहा, 'लोकतंत्र बीजेपी को निराश करता है. गोवा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर यह पहले से निर्धारित और सुनियोजित हमला था, जो उनकी सोच का उदाहरणभर है. गोवा में डरपोक लोगों ने हम पर हमला किया, उनके बॉस दिल्ली में बैठे हैं, उन्हें पता होना चाहिए कि डर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से बहुत दूर है. प्रदेश महिला कांग्रेस प्रमुख प्रतिमा कोन्टिन्हो की अगुवाई में महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिस तरह की गांधीगिरी दिखाई, उससे मैं बहुत गौरवान्वित हूं. नरेंद्र मोदी को उन शासकों के बारे में पढ़ने की सलाह है जिन्होंने देश में गैरहिंसक कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर हमला कराया. जय हिंद!'
#WATCH Goa: Clash between Congress and BJP workers in Panaji during BJP protest against Congress over Rafale verdict by Supreme Court (21.12.18) pic.twitter.com/E59qbYmQFH
— ANI (@ANI) December 22, 2018
राफेल मुद्दे को कांग्रेस की ओर से बार-बार उठाए जाने के विरोध में बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन निकाला था और कांग्रेस मुख्यालय पर दोनों गुटों में झड़प हो गई. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विनय तेंदुलकर ने एएनआई से कहा कि वहां कोई मारपीट नहीं हुई. हम शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे थे. इस बीच 10-12 कांग्रेस के लोग हमारे पास आए और उन्होंने हमे गाली दी और हमारी महिलाओं को परेशान किया. उन्होंने हम पर हमला किया और हमारे झंडे को फाड़ दिया. झगड़ा कांग्रेस की ओर से शुरू किया गया.
दूसरी ओर प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिमा ने आरोप लगाया कि उन्हें बीजेपी कार्यकर्ताओं की ओर गाली दी गई. बुरी बात यह रही कि पुलिस बीजेपी के कठपुतली की तरह व्यवहार कर रही थी. हम लोग मुश्किल से 15-20 लोग रहे होंगे और हम लोग बीजेपी की भीड़ ने हमला कर दिया. हम घटना की निंदा करते हैं. झगड़े के बाद दोनों गुटों की ओर से एफआईआर दर्ज कराया गया है.
प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिमा ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं के खिलाफ छेड़छाड़ करने का मामला दर्ज कराया है, जबकि बीजेपी की कार्यकर्ता कविता कंढोलकर ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर महिलाओं के साथ छेड़छाड़ का मामला दर्ज करा रखा है.