केंद्र की मोदी सरकार में महिलाओं की असुरक्षा व शर्मनाक घटना को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार रात 12 बजे इंडिया गेट पर मिडनाइट कैंडल मार्च निकाला. इस मार्च में राहुल गांधी के अलावा प्रियंका गांधी, रॉबर्ट वाड्रा, निर्भया के माता-पिता, कांग्रेस नेता अशोक गहलोत और दिगविजय सिंह समेत कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. साथ ही यहां सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता भी इंडिया गेट पहुंचे.
लाइव अपडेट्स...
> राहुल और प्रियंका के जाने के बाद कांग्रेस के कार्यकर्ता भी इंडिया से वापस चले गए.
> राहुल गांधी समते तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ता इंडिया से रवाना हुए.
> इंडिया गेट पर भयानक जाम लग गया है. चारों तरफ से गाड़ियां जाम हो गई हैं.
> राहुल बोले- मोदी सरकार महिलाओं को बचाने का काम शुरू करें.
> राहुल ने कहा- हम सरकार को संदेश देना चाहते हैं कि इस मार्च को राजनीतिक न समझें, बल्कि इसे आमजन की आवाज मानें.
> राहुल ने कहा कि ये पूरे देश का मुद्दा है. ये राजनीतिक मुद्दा नहीं है. सरकार को इस बारे में सोचना चाहिए.
> एसपीजी ने सुरक्षा के मद्देनजर राहुल गांधी को गाड़ी में बैठाया.
> राहुल गांधी को भी कार्यकर्ताओं का धक्का सहना पड़ा है.
> इंडिया गेट पर प्रियंका गांधी के साथ धक्का-मुक्की भी हुई, जिसके बाद प्रियंका भीड़ से निकलकर बाहर आईं.
> कांग्रेस के कैंडल मार्च में निर्भया के माता पिता भी पहुंच गए हैं.
देखें कांग्रेस का कैंडिल लाइट मार्च लाइव
> राजपथ पर कांग्रेस का मार्च रुक गया है, वहां पर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी समेत सभी कार्यकर्ता बैठ गए हैं.
> कांग्रेस के इस मार्च में प्रियंका गांधी की छोटी बच्ची भी शामिल है.
> इंडिया गेट पर मार्च में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और रॉबर्ट वाड्रा भी पहुंच गए हैं.
> राहुल गांधी कुछ देर में इंडिया गेट पहुंचेंगे.
> नफीसा अलि, अंबिका सोनी, सोभा ओझा समेत सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता मार्च में मौजूद हैं.
> पुलिस के रोके जाने पर मानसिंह रोड पर कांग्रेस कार्यकर्ता जमीन पर बैठ गए हैं.
> अशोक गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी ने खुद इस मार्च का कार्यक्रम तैयार किया है.
> गुलाम नबी आजाद, सलमान खुर्शीद, अहमद पटेल और अशोक गहलोत कैंडल मार्च में मौजूद हैं.
> सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी को मानसिंह रोड के पास रोका जा सकता है, वहां भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है.
> सूत्रों के मुताबिक 11.45 बजे राहुल कैंडल मार्च शुरू करेंगे.
> कांग्रेस का ये कैंडल मार्च मानसिंह रोड से राजपथ होते हुए इंडिया गेट पहुंचेगा.
> बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत से अन्य नेताओं ने ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के दफ्तर पर मुलाकात की. वरिष्ठ नेताओं का 24 अकबर रोड पहुंचना शुरू हो गया है.
> चूंकि आधी रात को कैंडल मार्च के लिए कोई अनुमति नहीं ली गई थी इसलिए पुलिस उन्हें वैकल्पिक मार्ग सुझाएगी. हालांकि, सूत्रों के अनुसार पुलिस का मार्च को रोकने की कोई योजना नहीं है.
> दिल्ली पुलिस कांग्रेस के आला नेताओं से इस मामले को लेकर मुलाकात करेगी.
Priyanka Gandhi Vadra & Robert Vadra arrive for the candlelight march at India Gate against Kathua & Unnao cases. #Delhi pic.twitter.com/Gn1CKVq5jb
— ANI (@ANI) April 12, 2018
इस कैंडल मार्च के लिए दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कार्यालय की तरफ से सभी कांग्रेस नेताओं को आमंत्रण भेजा गया.उन्नाव एवं कठुआ में हुए रेप के विरोध में कैंडल मार्च के लिए प्रदेश कार्यालय द्वारा रात 11 बजे सभी नेताओं को पहले कांग्रेस दफ्तर बुलाया गया था. जानकारी के मुताबिक इस मार्च में राहुल गांधी, अजय माकन और वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं के अलावा कई पूर्व मंत्री भी शामिल हैं.
Like millions of Indians my heart hurts tonight. India simply cannot continue to treat its women the way it does.
Join me in a silent, peaceful, candlelight vigil at India Gate at midnight tonight to protest this violence and demand justice.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 12, 2018
यही नहीं, दिल्ली सरकार में वर्तमान व पूर्व निगम पार्षद, सभी ब्लॉक अध्यक्ष, महिला कांग्रेस, यूथ कांग्रेस, सेवादल, जिला कांग्रेस कमेटी के सभी पदाधिकारी, NSUI/ST/SC विभाग और सभी ब्लॉक कांग्रेस कार्यकारिणी के लोग भी पहुंचे.
इससे पहले कांग्रेस ने अपने सभी कार्यकर्ताओं को समय पर पहुंचने और कैंडल मार्च का हिस्सा बनकर सोई हुई सरकार को जगाने का अपील किया. यह भी बताया गया कि उन्नाव एवं कठुआ में रेप के विरोध में आज रात को 12 बजे राहुल गांधी इंडिया गेट पर कैंडल लाईट मार्च करने का फैसला लिया. यह मार्च दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दफ्तर से 11 बजे शुरू हुआ.