scorecardresearch
 

सोनिया गांधी की पार्टी नेताओं के साथ बैठक, मोदी सरकार पर साधा निशाना

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गुरुवार को पार्टी के नेताओं के साथ बैठक की. कांग्रेस मुख्यालय में हुई बैठक में सोनिया गांधी ने आर्थिक मंदी को लेकर चिंता जताई. बैठक में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह भी मौजूद रहे. सोनिया गांधी ने नेताओं से कहा कि देश आर्थिक मंदी से जूझ रहा है और इस संकट की घड़ी में हमें जनता की आवाज बनना पड़ेगा.

Advertisement
X
सोनिया गांधी ने की पार्टी नेताओं के साथ बैठक (फाइल फोटो)
सोनिया गांधी ने की पार्टी नेताओं के साथ बैठक (फाइल फोटो)

Advertisement

  • सोनिया गांधी ने गुरुवार को पार्टी नेताओं के साथ बैठक की
  • इस बैठक में सोनिया गांधी ने आर्थिक मंदी को लेकर चिंता जाहिर की

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गुरुवार को पार्टी के नेताओं के साथ बैठक की. कांग्रेस मुख्यालय में हुई बैठक में सोनिया गांधी ने आर्थिक मंदी को लेकर चिंता जताई. बैठक में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह भी मौजूद रहे. सोनिया गांधी ने नेताओं से कहा कि देश आर्थिक मंदी से जूझ रहा है और इस संकट की घड़ी में हमें जनता की आवाज बनना पड़ेगा.

सूत्रों के मुताबिक सोनिया गांधी ने मोदी सरकार पर सत्ता के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी सरकार बदले की भावना से अपनी सियासी विरोधियों को निशाना बना रही है. हमारे लिए यह परीक्षा है और हमें देश के लिए जुटकर काम करना पड़ेगा.

Advertisement

इस बैठक में सोनिया गांधी के साथ कैप्टन अमरिंदर सिंह, प्रियंका गांधी, अशोक गहलोत, सचिन पायलट और मनमोहन सिंह समेत अन्य पार्टी नेता मौजूद हैं. सोनिया गांधी ने बैठक में सदस्यता अभियान पर भी खास जोर दिया. हालांकि इस बैठक में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ मौजूद नहीं थे. जहां एक तरफ महाराष्ट्र कांग्रेस में इस्तीफों का सिलसिला जारी है, वहीं दूसरी तरफ मध्य प्रदेश में सियासी घमासान जारी है.

बैठक में एकनाथ गायकवाड़ ने कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) की अध्यक्ष ने राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं के पार्टी छोड़ने के बारे में चर्चा की. राज्य विधानसभा चुनाव महज दो महीने दूर है. उर्मिला ने मंगलवार को पार्टी छोड़ दी थी. वह लोकसभा चुनाव से ठीक पहले पार्टी में शामिल हुई थीं और उन्होंने पार्टी उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.

Advertisement
Advertisement