scorecardresearch
 

देशभर में मनाई विजयदशमी, सोनिया-मनमोहन ने लाल किला मैदान में जलाया रावण

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लव कुश रामलीला में रावण दहन किया. इसके बाद केजरीवाल ने ट्वीट किया कि जिस तरह से भगवान राम ने रावण का वध किया, उस ही तरह हमें हमारे देश और समाज के रावणरूपी शक्तियों का वध करना है.

Advertisement
X
सोनिया और मनमोहन सिंह (फोटो- ANI)
सोनिया और मनमोहन सिंह (फोटो- ANI)

Advertisement

  • सोनिया, मनमोहन सिंह ने रावण के पुतले का किया दहन
  • अरविंद केजरीवाल ने लव कुश रामलीला में की शिरकत

दशहरा के मौके पर मंगलवार को देशभर में बुराई के प्रतीक रावण के पुतलों का दहन किया गया है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), कांग्रेस समेत कई पार्टियों के नेताओं ने दशहरा समारोह में हिस्सा लिया. कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने दिल्ली के लाल किला मैदान में रावण दहन किया.

वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लव कुश रामलीला में रावण के पुतले का दहन किया. रावण दहन के बाद  केजरीवाल ने ट्वीट किया कि जिस तरह से भगवान राम ने रावण का वध किया, उस ही तरह हमें हमारे देश और समाज के रावणरूपी शक्तियों का वध करना है. इसके साथ ही उन्होंने लोगों को दशहरा की शुभकामनाएं दीं.

Advertisement

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजधानी पटना के गांधी मैदान में रावण दहन कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का कोई भी नेता शामिल नहीं हुआ.

इस कार्यक्रम में कांग्रेस नेता मदन मोहन झा और बिहार विधानसभा के स्पीकर विजय कुमार चौधरी ने भी शिरकत की. गांधी मैदान में 63 वर्षों से रावण दहन का कार्यक्रम हो रहा है, जिसे देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग जुटते हैं.

पीएम मोदी ने 107 फीट रावण के पुतले का किया दहन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के द्वारका में रावण दहन कार्यक्रम में शामिल हुए. पीएम मोदी ने यहां पर 107 फीट के रावण के पुतले का दहन किया. प्रधानमंत्री के साथ दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी और पश्चिमी दिल्ली के सांसद प्रवेश वर्मा मौजूद रहे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार लाल किले की रामलीला से दूर दिल्ली के द्वारका सेक्टर 10 की रामलीला में शामिल हुए.

Advertisement
Advertisement