दशहरा के मौके पर मंगलवार को देशभर में बुराई के प्रतीक रावण के पुतलों का दहन किया गया है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), कांग्रेस समेत कई पार्टियों के नेताओं ने दशहरा समारोह में हिस्सा लिया. कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने दिल्ली के लाल किला मैदान में रावण दहन किया.
वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लव कुश रामलीला में रावण के पुतले का दहन किया. रावण दहन के बाद केजरीवाल ने ट्वीट किया कि जिस तरह से भगवान राम ने रावण का वध किया, उस ही तरह हमें हमारे देश और समाज के रावणरूपी शक्तियों का वध करना है. इसके साथ ही उन्होंने लोगों को दशहरा की शुभकामनाएं दीं.
Congress President Sonia Gandhi,Former PM Dr.Manmohan Singh take part in #Dusshera celebrations in Delhi. Event is organized by Nav Shri Dharmik Lila Committee pic.twitter.com/a6n6w57VTv
— ANI (@ANI) October 8, 2019
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजधानी पटना के गांधी मैदान में रावण दहन कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का कोई भी नेता शामिल नहीं हुआ.
जिस तरह से भगवान राम ने रावण का वध किया, उस ही तरह हमें हमारे देश और समाज के रावणरूपी शक्तियों का वध करना है। आप सब को दशहरा की शुभकामनाएं।
जय श्री राम! pic.twitter.com/0bXCExnukW
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 8, 2019
इस कार्यक्रम में कांग्रेस नेता मदन मोहन झा और बिहार विधानसभा के स्पीकर विजय कुमार चौधरी ने भी शिरकत की. गांधी मैदान में 63 वर्षों से रावण दहन का कार्यक्रम हो रहा है, जिसे देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग जुटते हैं.
पीएम मोदी ने 107 फीट रावण के पुतले का किया दहन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के द्वारका में रावण दहन कार्यक्रम में शामिल हुए. पीएम मोदी ने यहां पर 107 फीट के रावण के पुतले का दहन किया. प्रधानमंत्री के साथ दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी और पश्चिमी दिल्ली के सांसद प्रवेश वर्मा मौजूद रहे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार लाल किले की रामलीला से दूर दिल्ली के द्वारका सेक्टर 10 की रामलीला में शामिल हुए.